भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भोपाल की बात की जाए तो पिछले 10 दिन में ढाई हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं और 38 मौतें हुई हैं. जिसको लेकर एक बार फिर सरकार की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कोरोना सिर्फ प्रदेश में नहीं पूरे देश और दुनिया में भी बढ़ रहा है. बीजेपी सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. संपूर्ण भोपाल में आयुष्मान रजिस्टर्ड हॉस्पिटल सरकारी हो या प्राइवेट सभी में इलाज की व्यवस्था कर दी गई है. ये संक्रमण की बीमारी है, इसलिए सब गाइडलाइन का पालन करें, हम आंकड़ों को एक स्तर पर देख रहे हैं. लेकिन अब पूरा प्रदेश अनलॉक हो गया है.
वहीं प्रदेश के हॉस्पिटल में ऑडिट कराने की कांग्रेस की मांग पर विश्वास सारंग ने कहा कांग्रेस केवल नफरत फैकना चाहती है. कमलनाथ के गोवर्धन दांगी की मृत्यु को लेकर दिए गए बयान की भी विश्वास सारंग ने निंदा करते हुए कहा कि कमलनाथ ने जो बयान दिया है, वो कोरोना वायरस को हतोत्साहित करने वाला है. कमलनाथ एक दिन घर से बाहर नहीं निकले कोरोना काल में. उनकी सरकार ने एक दिन भी कोरोना की समीक्षा तक नहीं की. अगर कांग्रेस तैयारी करती तो आज मध्य प्रदेश की ये स्थिति नहीं होती. कमलनाथ पैसे वाले हैं, आज तक एक अस्पताल नहीं बनवाया और सभी पर निशाना साधते रहते हैं.