भोपाल। 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत आगामी 15 दिसंबर को जागरूकता रैली निकाली जायेगी, जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कलेक्टर तरुण पिथौड़े के साथ समीक्षा बैठक की.
इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इस अभियान के तहत मिलावटखोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. ये रैली 15 दिसंबर को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम से लाल परेड मैदान तक होगी, जिसमें स्वास्थय मंत्री शामिल होंगे.