ETV Bharat / state

भोपाल के ग्रामीण कोरोना पर सजग, बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध - Bhopal mla

ई टीवी भारत की टीम गुरुवार को कोलार तहसील के सुरैया नगर पहुंची थी, इस दौरान टीम ने देखा कि गांव से सभी रास्ते सूने थे और गांव में बाहरी व्यक्ति के आने पर पांबदी थी. हालांकि ई टीवी भारत की टीम ने पंचायत सचिव के माध्यम से गांव में प्रवेश किया. बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर पाबंदी को लेकर बंदोरी गांव के निवासी राहुल नरवरिया ने बताया कि गांव के लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया है.

Suraiya Nagar
सुरैया नगर
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:27 AM IST

भोपाल। कोरोना वायरस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 अप्रैल तक लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. साथ ही भोपाल में पुलिस प्रशासन लोगों से कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है. वहीं, इस कोरोना कर्फ्यू का ग्रामीण इलाकों में कितना पालन किया जा रहा है, इसे जानने के लिए ई टीवी भारत की टीम राजधानी से लगे गांवों में पहुंची. इस दौरान ई टीवी भारत की टीम ने देखा कि गांवों में भी कोरोना कर्फ्यू का ग्रामीणों द्वारा सख्ती से पालन किया जा रहा था और अधिकांश लोग अपने घरों में ही मौजूद थे.

सुरैया नगर
  • सुरैया नगर का हाल

ई टीवी भारत की टीम गुरुवार को कोलार तहसील के सुरैया नगर पहुंची थी, इस दौरान टीम ने देखा कि गांव से सभी रास्ते सूने थे और गांव में बाहरी व्यक्ति के आने पर पांबदी थी. हालांकि ई टीवी भारत की टीम ने पंचायत सचिव के माध्यम से गांव में प्रवेश किया. बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर पाबंदी को लेकर बंदोरी गांव के निवासी राहुल नरवरिया ने बताया कि गांव के लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया है, ताकि कोई भी अपरिचित और बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं कर सकेगा. गांव के लोग ही गांव के अंदर प्रवेश कर सकते हैं और बाहर जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके गांव में मास्क को लेकर काफी जागरूकता है, कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर नहीं निकलता. लोग मुख्यमंत्री की अपील का पूरा पालन कर रहे है, कोई भी व्यक्ति ना बाहर जा रहा है, ना बाहर से आ रहा है.

जीवन ही नहीं रोजी-रोटी का भी काल बना कोरोना! मजबूरी में पलायन करते मजदूर

  • इलाके में 98% टीकाकरण

पंचायत सचिव रजनीश पटेल ने बताया कि उनकी पंचायत के अंतर्गत 8 गांव हैं, जिसमें एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं है. उन्होंने बताया यदि कोई व्यक्ति शहर से गांव आता है, तो पहले उसका टेस्ट कराया जाएगा और यदि वह नेगेटिव है, तो ही गांव में प्रवेश कर सकता है. अन्यथा उसे पंचायत भवन/स्कूल बिल्डिंग में 14 दिन क्वारंटाइन करने की व्यवस्था भी की गई है. पंचायत सचिव ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण भी उनके यहां लगभग 98% हो चुका है.

भोपाल। कोरोना वायरस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 अप्रैल तक लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. साथ ही भोपाल में पुलिस प्रशासन लोगों से कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है. वहीं, इस कोरोना कर्फ्यू का ग्रामीण इलाकों में कितना पालन किया जा रहा है, इसे जानने के लिए ई टीवी भारत की टीम राजधानी से लगे गांवों में पहुंची. इस दौरान ई टीवी भारत की टीम ने देखा कि गांवों में भी कोरोना कर्फ्यू का ग्रामीणों द्वारा सख्ती से पालन किया जा रहा था और अधिकांश लोग अपने घरों में ही मौजूद थे.

सुरैया नगर
  • सुरैया नगर का हाल

ई टीवी भारत की टीम गुरुवार को कोलार तहसील के सुरैया नगर पहुंची थी, इस दौरान टीम ने देखा कि गांव से सभी रास्ते सूने थे और गांव में बाहरी व्यक्ति के आने पर पांबदी थी. हालांकि ई टीवी भारत की टीम ने पंचायत सचिव के माध्यम से गांव में प्रवेश किया. बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर पाबंदी को लेकर बंदोरी गांव के निवासी राहुल नरवरिया ने बताया कि गांव के लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया है, ताकि कोई भी अपरिचित और बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं कर सकेगा. गांव के लोग ही गांव के अंदर प्रवेश कर सकते हैं और बाहर जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके गांव में मास्क को लेकर काफी जागरूकता है, कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर नहीं निकलता. लोग मुख्यमंत्री की अपील का पूरा पालन कर रहे है, कोई भी व्यक्ति ना बाहर जा रहा है, ना बाहर से आ रहा है.

जीवन ही नहीं रोजी-रोटी का भी काल बना कोरोना! मजबूरी में पलायन करते मजदूर

  • इलाके में 98% टीकाकरण

पंचायत सचिव रजनीश पटेल ने बताया कि उनकी पंचायत के अंतर्गत 8 गांव हैं, जिसमें एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं है. उन्होंने बताया यदि कोई व्यक्ति शहर से गांव आता है, तो पहले उसका टेस्ट कराया जाएगा और यदि वह नेगेटिव है, तो ही गांव में प्रवेश कर सकता है. अन्यथा उसे पंचायत भवन/स्कूल बिल्डिंग में 14 दिन क्वारंटाइन करने की व्यवस्था भी की गई है. पंचायत सचिव ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण भी उनके यहां लगभग 98% हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.