भोपाल। ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी कमिश्नर रोड हिल्टन एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के छात्रों के लिए भोपाल में रहकर इंटर्नशिप के दौरान पढ़ाई करने की सहमति दी है. इसके साथ ही राज्य में निवेश और व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी चर्चा की.
इस दौरान रोड हिल्टन ने प्रदेश के मुख्य सचिव सुधीर रंजन मोहंती से मुलाकात की. इसके साथ ही ''अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान'' भोपाल के महानिदेशक आर परशुराम से भी मुलाकात कर मध्य प्रदेश की चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा की. आर परशुराम ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के छात्र संस्थान में इंटर्नशिप और रिसर्च कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी कमिश्नर ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति व्यक्त कर दी है. उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया भारत में विभिन्न क्षेत्र में निवेश करना चाहता है.
आर परशुराम ने जानकारी देते हुए बताया कि कैपेसिटी बिल्डिंग और कंसल्टेंसी सहित कई क्षेत्रों में मिलकर काम करने की नई संभावनाएं तलाश सकते हैं. उन्होंने कृषि और ग्रामीण विकास की संभावनाओं के बारे में भी उन्हें विस्तार से बताया है. आर परशुराम ने ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी कमिश्नर को बताया गया है कि कृषि विकास दर लगातार 2 डिजिट में बना हुआ है. ये मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है. ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी कमिश्नर ने भोपाल का भ्रमण कर कई ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण कर यहां की खूबसूरती की तारीफ की.