भोपाल। उपचुनाव के परिणाम भले आ गए हो और बीजेपी सुरक्षित सरकार बनाने में सफल रही हो, लेकिन उपचुनाव को लेकर ऑडियो वीडियो वायरल होने का सिलसिला अब भी जारी है. अब सुरखी विधानसभा को लेकर एक ऐसा ऑडियो वायरल हुआ है. जिसको सुनकर लगता है कि कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू को भारी भितरघात का सामना करना पड़ा है. दरअसल, ऑडियो में भाजपा विधायक गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस के जैसीनगर ब्लॉक के अध्यक्ष दिलीप पटेल के बीच में बातचीत हो रही है. बातचीत में दिलीप पटेल जहां खुद चुनाव में उनकी मदद की बात कह रहे हैं. तो सागर इलाके के कई नेताओं के बारे में बात कर रहे हैं. जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की मदद की है. हालांकि इस ऑडियो को लेकर मप्र कांग्रेस किसी भी कार्रवाई में जल्दबाजी नहीं कर रही है.
बीजेपी विधायक और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का ऑडियो हुआ वायरल
सुरखी विधानसभा को लेकर जो ऑडियो इन दिनों सियासी गलियारों में हलचल मचाए हुए हैं. इस ऑडियो में सुरखी विधानसभा से चुनाव जीते बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर ब्लॉक के अध्यक्ष गोविंद पटेल के बीच में बातचीत हो रही है. बातचीत में लग रहा है कि मानो सागर जिले की पूरी कांग्रेस अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ काम कर रही थी और बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की मदद कर रही थी. हालांकि गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस छोड़कर ही बीजेपी में पहुंचे हैं और उनका इलाके में काफी प्रभाव रहा है. चुनाव के दौरान जैसीनगर ब्लॉक के अध्यक्ष दिलीप पटेल को प्रताड़ित करने के आरोप भी उन पर लगे थे, लेकिन वायरल ऑडियो में जो बातचीत हो रही है. उससे लग रहा है कि दिलीप पटेल भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत से मिल गए थे और अपनी पार्टी से भीतरघात कर रहे थे. इस ऑडियो में वो सागर जिले के कई ऐसे नेताओं के नाम ले रहे हैं.
ऑडियो में कई कांग्रेस नेताओं के नाम, दिलीप पटेल ने ऑडियो से छेड़छाड़ की बात कही
कांग्रेस के जिस ब्लॉक अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी के बीच ऑडियो में बातचीत होने की बात कही जा रही है. उस ऑडियो की पुष्टि जैसीनगर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पटेल ने की है, लेकिन दिलीप पटेल का कहना है कि मतगणना के बाद गोविंद सिंह का फोन आया था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की मेहनत के लिए बधाई दी थी और उनकी जीत के लिए मैंने भी उनको बधाई दी थी, लेकिन बाद में जो क्षेत्र के कद्दावर नेताओं के नाम सामने आए हैं, वह गलत हैं. ऑडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. मैंने पार्टी के लिए समर्पण से काम किया है.
कांग्रेस भी जल्दबाजी में कार्रवाई के मूड में नहीं
इस ऑडियो को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि जहां पर ऑडियो का सवाल रहता है, तो ऑडियो रिकॉर्डिंग पर सीधी कार्रवाई करना न्यायोचित नहीं रहता है. जब तक हम उसकी पुष्टि नहीं कर लेते हैं कि किसके बारे में शिकायत हो रही है और वह आवाज सही है कि नहीं, तब तक हम कार्रवाई नहीं करते हैं. अगर पार्टी के पास उसकी जानकारी आती है और शिकायत आती है, तो हम उसका संज्ञान लेंगे. क्योंकि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ऑडियो वीडियो वायरल होते हैं.