भोपाल। राजधानी भोपाल में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. इसी बीच, फुटपाथ पर व्यापार करने वालों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया. हंगामे के दौरान जब अतिक्रमण अमला सामान जब्त करने की कार्रवाई करने लगा तो फुटपाथियों ने खुद ठेले और अन्य दुकानों का सामान सड़क पर फेंक दिया.
अतिक्रमण प्रभारी को आई चोट
हंगामे के दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद की स्थिति भी बनी मारपीट के दौरान अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान को चोट भी आई. नासिर खान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अतिक्रमणकारियों ने खुद पटलाए ठेले, फिर बनाया वीडियो
अतिक्रमणकारियों ने विवाद बढ़ाने के लिए कोई कसर ही नहीं छोड़ी. जब अतिक्रमण अमला जब्ती की कार्रवाई करने लगा तो इन्हें व्यापारियों ने जबरदस्ती रोका. फिर अपने ही हाथों से ठेले व अन्य दुकानों का सामान सड़कें पर फेंक दिया. साथ ही कहा कि अब इनका वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत की जाएगी.जबकि एक राहगीर ने मामले इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, इसमें अतिक्रमणकारियों की मनमानी दिखाई दे रही है.
भोपाल के जेके रोड पर बड़ी संख्या में ठेले वालों ने सड़क पर कब्जा जमा रखा था, जिसको हटाने अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान अपने दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान ठेले हटाने को लेकर जमकर विवाद हुआ काफी हंगामे के बीच अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
कार्रवाई के दौरान हमेशा होता है हंगामा
नगर निगम दस्ता हमेशा अपनी सुरक्षा की मांग करता रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान कई बार हंगामे की स्थिति बनती है, जिसको लेकर अतिक्रमण अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा की मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अतिक्रमण हटाने के दौरान पर्याप्त सुविधा नहीं दी जाती.