भोपाल। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मध्यप्रदेश सरकार को 14 दिसंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का अल्टीमेट दिया था, लेकिन स्कूल खोले जाने पर अब तक स्कूल शिक्षा विभाग ने कोई आदेश जारी नहीं किए हैं. इसे लेकर एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल के प्रतिनिधि स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले पर पहुंचे थे, हालांकि एसोसिएशन की मुलाकात राज्यमंत्री से नहीं हो सकी. अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि आज शाम तक अगर इस संबंध में सरकार कोई आदेश जारी नहीं करती है, तो 15 दिसंबर से प्रदेशभर के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस बंद कर दी जाएगी.
15 दिसंबर से प्राइवेट स्कूल कर सकते हैं ऑनलाइन क्लासेस बंद
एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि सोमवार को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले पर पहुंचे थे, हालांकि एसोसिएशन की मुलाकात मंत्री से नहीं हो सकी. एसोसिएशन ने पहले ही सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी 10 सूत्रीय मांगों पर जल्द ही विचार नहीं किया गया, तो वह शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे और 15 दिसंबर से प्रदेश भर के स्कूलों में चल रही ऑनलाइन क्लासेज भी बंद कर दी जाएगी. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक होनी है, अगर बैठक के बाद भी एसोसिएशन की मांगों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया जाता है, तो एसोसिएशन के सदस्य 16 दिसंबर को शाहजहानी पार्क में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपेंगे.
मांगों पर अड़े हैं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल मध्य प्रदेश कि अपनी 10 सूत्रीय मांगे हैं. जिसमें मुख्य रुप से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोले जाने के तत्काल आदेश जारी करने, छठवीं से आठवीं तक स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश सरकार ने जारी किए थे इस आदेश को भी वापस लेने की मांग एसोसिएशन ने की है. वही एसोसिएशन की मांग है कि सरकार अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए आदेश जारी करें और प्राइवेट स्कूलों की वित्तीय मदद करें.