भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के फैसले पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, कोरोना की स्थिति को देखते हुए निर्वाचन आयोग का फैसला सही है, लेकिन विधानसभा सत्र फिलहाल नहीं टाला जाएगा, लेकिन सर्वदलीय बैठक में इसे लेकर विचार किया जाएगा.
सर्वदलीय बैठक में होगा फैसला
28 तारीख से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि लगातार विधानसभा में कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, स्थिति चिंताजनक है, ऐसे में सत्र के रूप को लेकर सर्वदलीय बैठक में फैसला लिया जाएगा.
2 विधायकों समेत 50 कर्मचारी कोरोना संक्रमित
बता दें कि, विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मंत्री, विधायकों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है, कोरोना रिपोर्ट में 50 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं, यही नहीं दो विधायक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, ऐसे में सत्र को लेकर संशय बना हुआ है.