भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश के कई जिलों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह जनता को बरगलाना छोड़ दें और अगर उन्हें कुछ करना ही है तो बाढ़ राहत के लिए राशि का इंतजाम करें.
केंद्र सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का करे इंतजाम- मंत्री पीसी शर्मा - जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
राजधानी में बाढ़ राहत के लिए पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला किया है, उन्होंने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए जल्द से जल्द दो हजार करोड़ रुपये की राशि का इंतजाम करें.
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश के कई जिलों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह जनता को बरगलाना छोड़ दें और अगर उन्हें कुछ करना ही है तो बाढ़ राहत के लिए राशि का इंतजाम करें.
भोपाल | मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के चलते कई जिले बाढ़ से गिर गए हैं ऐसी स्थिति में प्रदेश के कई जिलों में लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं साथ ही वह अलग-अलग जिलों में जाकर बाढ़ का जायजा ले रहे हैं इसके अलावा वह किसानों से भी फसलों को लेकर बातचीत कर रहे हैं साथ ही साथ कमलनाथ सरकार पर भी लगातार हमला बोल रहे हैं अब ऐसी स्थिति में कमलनाथ के भरोसेमंद मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार किया है उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान को जनता को बरगलाना छोड़ देना चाहिए और इस तरह की नौटंकी अब बंद कर देनी चाहिए यदि उन्हें कुछ करना ही है तो केंद्र सरकार से बाढ़ राहत के लिए मिलने वाली राशि को लाने का प्रयास करना चाहिए .
Body:प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अतिवृष्टि बाढ़ की आपदा राहत के बचाव के कार्यों पर सतत निगरानी कर रहे हैं और वे जिलों के सभी कलेक्टरों और संभागीय आयुक्तों से निरंतर संपर्क कर जानकारी प्राप्त भी कर रहे हैं उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राहत बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए सभी आवश्यक मदद तत्काल मुहैया कराने की कार्यवाही की जाए .
केंद्र सरकार मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए तत्काल दो हजार करोड़ रुपए की राहत राशि तुरंत जारी करें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को बरगला ना छोड़े और नौटंकी बंद करें मध्य प्रदेश सरकार को केंद्र से राशि दिलाने के लिए उन्हें आगे आकर सहयोग करना चाहिए लेकिन वह यह सब ना करते हुए राजनीति कर रहे हैं उन्हें सोचना चाहिए कि किस मुद्दे पर राजनीति की जानी चाहिए
Conclusion:मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा की जिसमें 90 प्रतिशत केंद्र सरकार को और 10 प्रतिशत राज्य का हिस्सा एसडीआरएफ में तय था यह 2020 तक के लिए अनुशंसा की गई थी लेकिन केंद्र सरकार ने इसको 75 प्रतिशत केंद्र सरकार का और 25 प्रतिशत राज्य सरकार का हिस्सा करके वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के बजट में 1066 करो के फंड में 160 करोड़ और पिछले वर्ष के 152 करोड़ रुपए राज्य सरकार को केंद्र से मिलने वाली राशि से कम करवा दिए हैं जिसकी वजह से प्रदेश सरकार को मिलने वाली राशि नहीं मिल पा रही है इससे प्रदेश सरकार को नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि इस प्रकार राज्य के एस डी आर एफ रिफंड का 310 करोड़ रूपया केंद्र सरकार द्वारा रोका गया है उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य के हिस्से की विभिन्न मदों में रोकी गई राशि कुछ इस प्रकार से है केंद्र सरकार ने भावंतर योजना के तहत 1017 करो रुपए रोका है तो वहीं केंद्र योजना से मिलने वाला 6500 करोड़ रुपया रोका गया है सेंट्रल रोड फंड में 498 करो कि राशि रोकी गई है नल जल योजना में 598 करोड़ों रुपए की राशि के साथ ही अन्य कई मदों में केंद्र सरकार द्वारा राज्य के फंड को रोक दिया गया है .
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह राशि लगभग 10 हजार करो रुपए है प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार राज्य को देने वाले 10 हजार करोड़ का पैकेज जल्द से जल्द जारी करें इसमें दो हजार करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार को तुरंत जारी करनी चाहिए .
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा ही जानबूझकर केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि को रुकवाया गया है वह लगातार लोगों के सामने जाकर झूठ बोल रहे हैं उन्हें यह सब बातें छोड़कर लोगों के हित में केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए और मिलने वाली राशि लाने में सहयोग करना चाहिए लेकिन वह हर मुद्दे पर केवल राजनीति ही करना जानते हैं और अभी फिलहाल जो कुछ बुक कर रहे हैं बस सभी राजनीति का हिस्सा है उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर चुकी है सभी के खाने-पीने रहने की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा गंभीरता के साथ की जा रही है प्रशासन के सभी आला अधिकारी बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं अभी तक कहीं से कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली है सभी जगह स्थिति नियंत्रण में है .
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं और हम इस दिन पर उनसे मांग करते हैं कि उन्हें अपने जन्मदिन के दिन ही तुरंत मध्य प्रदेश को दो हजार करोड़ रुपए की राहत राशि देनी चाहिए और हम तो यही कहेंगे कि यदि वे अपने जन्मदिन के दिन ही प्रदेश को पूरे 10 हजार करोड़ की राशि देते हैं तो उन्हें प्रदेश की जनता की दुआ लगेगी .