भोपाल। मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सरकार कोशिश में जुटी है. प्रदेश में लगातार हॉस्पिटल बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है ऐसे में अब मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों को जल्द आर्मी अस्पतालों में इलाज मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की रोकथाम के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर चर्चा की है. रक्षा मंत्री ने सीएम को आश्वासन दिया है कि मध्य प्रदेश में स्थित आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान मध्य प्रदेश की जनता के लिए खोली जाएंगी.
-
मा. रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से आर्मी अस्पतालों के सामान्य प्रयोग को लेकर चर्चा की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश स्थित आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान जनता के लिए खोली जायेंगी।
मैं आज आर्मी के उच्च अधिकारियों से मिल कर चर्चा भी करूंगा।
">मा. रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से आर्मी अस्पतालों के सामान्य प्रयोग को लेकर चर्चा की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2021
उन्होंने आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश स्थित आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान जनता के लिए खोली जायेंगी।
मैं आज आर्मी के उच्च अधिकारियों से मिल कर चर्चा भी करूंगा।मा. रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से आर्मी अस्पतालों के सामान्य प्रयोग को लेकर चर्चा की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2021
उन्होंने आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश स्थित आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान जनता के लिए खोली जायेंगी।
मैं आज आर्मी के उच्च अधिकारियों से मिल कर चर्चा भी करूंगा।
प्रदेश के पास डिमांड से ज्यादा ऑक्सीजन, 37 जिलों में लगेंगे प्लांट: शिवराज
पीएम ने दिया आश्वासन एमपी को केन्द्र का पूरा सहयोग
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भरोसा दिलाया है कि मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी. केंद्र सरकार संकट की घड़ी में मध्य प्रदेश की सरकार और जनता के साथ खड़ी है.