भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से नवाजा गया है. पूर्व सीएम शिवराज को यह अवॉर्ड, गुड गवर्नेंस और सुशासन की दिशा में काम करने के लिए दिया गया है.
दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदान किया है. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड मिलने के बाद बीजेपी नेताओं ने खुशी जाहिर की है. नेताओं का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में कई नवाचार किए हैं.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि शिवराज सिंह के कार्यकाल में प्रदेश लोक सेवा गारंटी योजना की शुरूआत करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बना है. शिवराज के कार्यकाल में सुशासन की दिशा में कई काम भी किए गए हैं. साथ ही सभी वर्गों की पंचायत आयोजित कर उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया है. यही वजह है कि गुड गवर्नेंस के लिए यह अवॉर्ड शिवराज सिंह को दिया गया है.