भोपाल। राजधानी भोपाल में पांच नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण और देह व्यापार कराने के मुख्य आरोपी और तथाकथित पत्रकार प्यारे मियां के खिलाफ भोपाल पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है. श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने करीब 60 लाख की धोखाधड़ी के एक मामले में प्यारे मियां, उसकी दो पत्नियों और बेटे पर एफआईआर दर्ज की है.
बताया जा रहा है कि प्यारे मियां ने अंसल अपार्टमेंट में एक वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया था और इस अपार्टमेंट के ई-ब्लॉक की छत पर एक निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का टावर साल 2011 में लगवाया था. जिससे अब तक प्यारे मियां ने करीब 60 लाख रुपए सोसायटी के नाम पर अर्जित किए हैं, जबकि इन रुपयों से सोसायटी का कोई काम नहीं करवाया गया.
साथ ही सोसायटी की मीटिंग में फर्जी लोगों के नाम और हस्ताक्षर बनाकर ऑडिट रिपोर्ट रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करवाता रहा. अंसल अपार्टमेंट के रहवासियों ने इसकी शिकायत श्यामला हिल्स थाना पुलिस से की थी, जिसकी जांच के बाद अब पुलिस ने प्यारे मियां, उनकी दो पत्नियों और बेटे शाहनवाज के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले में फिलहाल आरोपी प्यारे मियां भोपाल पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस कई मामलों में उससे पूछताछ कर रही है. इससे पहले आबकारी वन विभाग और पुलिस प्यारे मियां के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज कर चुकी है.