भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने आज कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसमें राजधानी भोपाल की अनन्या त्रिपाठी ने 99 फीसदी अंकों के साथ बाजी मारी है. अनन्या भोपाल के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं और अनन्या ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.
अपने इस अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए की तैयारियों के बारे में अनन्या बताती हैं कि उन्होंने स्कूल और कोचिंग में दिए जाने वाले सभी टेस्ट को काफी अच्छे से तैयार किया था. इसके साथ ही परीक्षा के पहले यदि कुछ विषय कोर्स से छूट गए तो उन्हें लेकर वह घबराई नहीं, बल्कि बाकी की तैयारियों पर ध्यान दिया.
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अनन्या अपने माता पिता और टीचर्स को देती हैं. अनन्या ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें यही सिखाया है कि यदि कोई गलती हो रही है तो उससे सीख कर आगे बढ़ना चाहिए. विद्यार्थी जीवन में गलतियां होती हैं पर इसका मतलब यह नहीं कि हम उन्हें लेकर बैठ जाएं, बल्कि उनसे सीखना जरूरी है और इसी बात पर अमल करते हुए उन्होंने परीक्षा की तैयारियां की थी.
![CBSE 12th Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-cbsc-12th-exam-result-topper-photo-7202272_13072020193114_1307f_1594648874_252.jpg)
![CBSE 12th Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-cbsc-12th-exam-result-topper-photo-7202272_13072020193114_1307f_1594648874_897.jpg)
![CBSE 12th Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-cbsc-12th-exam-result-topper-photo-7202272_13072020193114_1307f_1594648874_665.jpg)
![CBSE 12th Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-cbsc-12th-exam-result-topper-photo-7202272_13072020193114_1307f_1594648874_317.jpg)
अपने आगे की योजनाओं के बारे में अनन्या ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाह रही हैं. अनन्या बाकी विद्यार्थियों को यह सलाह देती हैं कि इस समय काफी सारी नेगेटिविटी हमारे आसपास है, पर हमें उस पर ध्यान नहीं देते हुए अपने आगे की तैयारियों पर फोकस करना चाहिए. बीते साल की बात की जाए तो 83.40 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 12वीं के बोर्ड परिणाम में 5 फीसदी का सुधार आया है.