भोपाल। आनंदीबेन पटेल आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ लेंगी. मध्यप्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन की तबीयत खराब होने की वजह से 28 जून को आनंदीबेन पटेल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. आज मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल आनंदीबेन को राजभवन में शाम साढ़े चार बजे शपथ दिलाएंगे.
शिवराज सरकार का होना है मंत्रिमंडल विस्तार
बता दें कि, आगामी कुछ दिनों में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. ऐसी स्थिति में संवैधानिक मुखिया के रूप में अभी तक काम कर रहे मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के बीमार होने की वजह से शपथ ग्रहण समारोह आदि संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.जिससे कि, मंत्रिमंडल विस्तार और नए मंत्रियों को शपथ दिलाने का काम पूरा कराया जा सके.
राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ में चल रहा इलाज
राज्यपाल लालजी टंडन कुछ समय से लगातार अस्वस्थ चल रहे हैं, वो कुछ दिनों पहले ही भोपाल से लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था. जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि जिस समय गवर्नर लालजी टंडन को भर्ती कराया गया था. उस समय उनकी स्थिति काफी गंभीर थी, लेकिन अब धीरे-धीरे उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.