भोपाल। सरकार ने कोरोना वायरस के कारण महीनों से बंद स्कूलों को 26 जुलाई से दोबारा खोलने का निर्णय लिया है. इस दौरान कोविड के नियमों को पालन करते हुए केवल कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति दी गई है. साथ ही साथ अन्य क्लास के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास की प्रकिया जारी रहेगी. कक्षा सप्ताह में दो दिन लगेंगी और विद्यालय 50% उपस्थिति के साथ ही चलेंगे.
11वीं-12वीं के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल
प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 11वीं और 12वीं को खोलने का निर्णय लिया है. कोरोना महामारी के कारण बड़ी संख्या में खासकर ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले छात्र एवं छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से लगातार वंचित होते रहे हैं. इन परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार ने स्कूलों को दोबारा खोलने का निर्देश दिया है.
प्राइवेट स्कूल संचालकों के आगे झुकी सरकार
वहीं प्राइवेट स्कूल संचालकों के दबाव के आगे भी सरकार को झुकना पड़ा है. राज्य में 11वीं और 12वीं के तकरीबन 10 लाख विद्यार्थी जेईई (JEE) एवं एनईईटी (NEET) जैसे प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी करते हैं. इन सभी विद्यार्थियों के लिए आगामी दिनों में क्लास नहीं करना एक चुनौती साबित हो सकता है.
कोरोना से प्रभावित हुई छात्रों की पढ़ाई
कोरोना संक्रमण की वजह से विद्यार्थियों को पहले ही 150 दिनों की रेगुलर क्लास से वंचित होना पड़ा है. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए क्लासरूम में पढ़ाई करना अनिवार्य लग रहा है. इस दौरान स्कूलों को खोलने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी शिक्षकों को कोविड टीका दिलाने में उन्हें मदद करें.
सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर स्कूल खोलने का फैसला उनके हाथों में सौंपा है. इस दौरान कोई लंच ब्रेक नहीं होगा. साथ ही रविवार और सभी सरकारी छुट्टी के दिन स्कूल बंद रहेगा. वहीं अगर आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते हैं तो पांच अगस्त से 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खुल जाएंगे.