भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक तौकते तूफान का असर देखने को मिल सकता है और अगले 24 घंटें में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है, प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है. यह बारिश अरब सागर के दक्षिण-पूर्व में बने तौकते तूफान के कारण होगी, इसका असर 16 मई से शुरु होकर 19 मई तक रहेगा और 20 मई के बाद यह कमजोर हो जाएगा.
मौसम विज्ञानी जेपी विश्वकर्मा के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जिससे होकर पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन झारखंड, असम तक और उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन विदर्भ-तेलंगाना तक होकर गुजर रही है, साथ ही आज से डिप्रेशन और 16 मई से चक्रवातीय तूफान तौकते के प्रभावशाली होने की आशंका है.
अगले 6 घंटे में और तेज हो सकता है चक्रवाती तूफान 'तौकते', पांच राज्यों में अलर्ट
यहां पर है बारिश का यलो अलर्ट
भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद और उज्जैन संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह और टीकमगढ़ जिलों में भी बारिश होने की संभावना है. यहां पर हवाओं की रफ्तार 35 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 19 मई के बाद तापमान में वृद्धि होगा और 24 मई के बाद गर्मी बढ़ने लगेगी.