विदिशा: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को भोपाल से बीना जाते समय विदिशा में रुके. यहां रंगाई स्थित हनुमान मंदिर के सामने उनका भव्य स्वागत किया गया. जीतू पटवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. पीसीसी चीफ ने कहा कि "प्रदेश में '4 के' यानि कर्ज, क्राइम, करप्शन और कमीशन की सरकार है. जिसे खत्म करने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक साथ आना होगा."
'हर भाजपा नेता के पीछे ईडी लगी हुई है'
जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा सरकार लोगों की गाढ़ी कमाई को लूट रही है. मैं बिना सबूत के नहीं बोलता. हाल ही में पकड़े गए सोने और बीजेपी नेताओं पर हुई ईडी की कार्रवाई इसका प्रमाण है. यह लोग जब तक 50 प्रतिशत कमीशन नहीं ले लेते हैं, इनको रात को नींद नहीं आती है." उन्होंने कहा "बीजेपी के नेता जनता से किए गए वादे पूरा करने के बजाय कमीशनखोरी में व्यस्त हैं. हर भाजपा नेता के पीछे ईडी लगी हुई है. अलग-अलग एजेंसियां भाजपा के जुड़े हुए लोगों के यहां छापे मार रही हैं.''
- सेंट्रल पार्क में नामचीन मंत्रियों और अधिकारियों की जमीन, जीतू पटवारी ने शेयर किए कागजात
- विदिशा में NSUI कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला, आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा वाटर कैनन
'समय है जनता सरकार से सवाल करे'
पीसीसी चीफ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि "वह बीजेपी सरकार के झूठे वादों के खिलाफ आवाज उठाएं. चाहे किसानों के धान-गेहूं के दाम हो या 3 हजार रुपये लड़ली बहनों को देने का वादा, बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया. यह सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है. अब समय है कि जनता जागरूक हो और इनसे सवाल करे." जीतू पटवारी ने वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की. उन्होंने आगे से पहल करते हुए सभी से हाथ मिलाया.