भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट से मेट्रो सिटी और आईटी सिटी के लिए कनेक्टिविटी की सुविधा एक बार फिर शुरू होने जा रही है. दिल्ली, मुंबई और पुणे की यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब इन शहरों के लिए उड़ानों शुरू हो रही हैं. 29 मार्च से प्रति मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को एयर इंडिया उड़ान शुरू करने जा रहा है.
जानें फ्लाइट के शेड्यूल
- पुणे के लिए फ्लाइट शुरू
29 मार्च से प्रति मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को पुणे से सुबह 10.45 बजे फ्लाइट उड़ान भरकर भोपाल में दोपहर 12.05 पर लैंड करेगी. ये फ्लाइट भोपाल एयरपोर्ट से 12.35 पर टेकऑफ कर 2 बजे पुणे पहुंचेगी. इसका किराया 3,373 रुपए से 7,900 रुपए के बीच रखा गया है.
- मुंबई के लिए दो फ्लाइट
मुंबई से भोपाल के बीच अब दो नई फ्लाइट शुरु होगी. उड़ान संख्या एआई 632 सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को रात 9.50 पर भोपाल से उड़ान भरेगी और रात 11.15 पर मुंबई लैंड करेगी. इसी तरह मुंबई से शाम 7 बजे उड़ान भरकर रात 9 बजे भोपाल पहुंगी. इसके अलावा सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को सुबह 5.45 पर उड़ान भरकर सुबह 7.25 पर फ्लाइट भोपाल पहुंचेगी. और भोपाल से 8 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी जो 9 बजकर 40 मिनिट पर मुंबई लैंड करेगी.
- दिल्ली के लिए तीन उड़ान की शुरूआत
एयर इंडिया ने दिल्ली के लिए तीन अतिरिक उड़ानों का संचालन करने का निर्णय लिया है. दिल्ली से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान संख्या एआई 435 सुबहा 5 बजकर 55 मिनिट पर टेकओवर कर सुबह 7बजकर 25 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी.
इंदौर से चेन्नई जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 8.40 पर उड़कर 10.15 पर भोपाल लैंड करेगी, जबकि दिल्ली से ही तीसरी उड़ान रोजाना रात 8 बजे उड़ान भरकर रात 9.20 पर भोपाल पहुंचेगी. भोपाल से सुबह 8 बजे रवाना होकर दिल्ली सुबह 9.20 पर पहुंचेगी. यह उड़ान सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. इसके अलावा उड़ान संख्या एआई 492 मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को दोपहर 2.40 पर भोपाल प्रस्थान कर 5.55 पर दिल्ली लैंड करेगी.