ETV Bharat / state

भोपालः हत्या के फरार आरोपी की चार गुमटियों को प्रशासन ने हटाया - Kamalnagar police station

कमला नगर थाना अंतर्गत नेहरू नगर के अम्बेडकर में फरार इनामी आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू धनवार की चार गुमटियों को हटाया गया.

Administration action
प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 9:04 PM IST

भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर नगर में हुई एक युवकी की हत्या के बाद प्रशासन ने आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू धनवार द्वारा माता मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाई गई चार गुमटियों को पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राजेंद्र द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर तोड़ने की कार्रवाई की लगातार की जा रही है.

एडिशनल एसपी रजत सकलेचा

दिवाली की रात कमलानगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या और बीच बचाव के लिए आगे आए उसके दो चचेरे भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया था. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपी अभी ​भी फरार हैं. आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं. आरोपियों के कुछ ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है.

ये है मामला

गौरतलब है कि नेहरू कॉलोनी अंबेडकर नगर निवासी नीरज उटवाल ठेका श्रमिक थे. शनिवार देर रात वह दिवाली के पूजन के बाद घर पास ही खड़े होकर दोस्तों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उनका सामना पास में ही रहने वाले कपिल, अंकित, राजेंद्र धनवार, गोलू टाइगर, पप्पू, भानु, अमित और दीपेंद्र से हो गया. जबकि नीरज और उसका भाई रानू बीजेपी के लिए काम करते आए हैं. इन लोगों की आपस में काफी दिनों से रंजिश चल रही थी. जो मारपीट को लेकर ही शुरू हुई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में अधिकांश लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, इनमें तो गोलू नामी बदमाश है.

भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर नगर में हुई एक युवकी की हत्या के बाद प्रशासन ने आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू धनवार द्वारा माता मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाई गई चार गुमटियों को पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राजेंद्र द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर तोड़ने की कार्रवाई की लगातार की जा रही है.

एडिशनल एसपी रजत सकलेचा

दिवाली की रात कमलानगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या और बीच बचाव के लिए आगे आए उसके दो चचेरे भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया था. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपी अभी ​भी फरार हैं. आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं. आरोपियों के कुछ ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है.

ये है मामला

गौरतलब है कि नेहरू कॉलोनी अंबेडकर नगर निवासी नीरज उटवाल ठेका श्रमिक थे. शनिवार देर रात वह दिवाली के पूजन के बाद घर पास ही खड़े होकर दोस्तों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उनका सामना पास में ही रहने वाले कपिल, अंकित, राजेंद्र धनवार, गोलू टाइगर, पप्पू, भानु, अमित और दीपेंद्र से हो गया. जबकि नीरज और उसका भाई रानू बीजेपी के लिए काम करते आए हैं. इन लोगों की आपस में काफी दिनों से रंजिश चल रही थी. जो मारपीट को लेकर ही शुरू हुई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में अधिकांश लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, इनमें तो गोलू नामी बदमाश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.