भोपाल। सीएम कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पुलिस ने बीजेपी पार्षद के पति बाबू मस्ताना के 4 मंजिला मकान को अवैध निर्माण बताकर उसकी दो मंजिल को तोड़ दिया गया.
राजधानी में लगातार भू-माफियाओं और संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. नगर निगम के अधिकारियों ने सट्टा किंग के नाम से मशहूर बाबू मस्ताना के घर पर कार्रवाई की. अधिकारियों ने गली में सिर्फ दो मंजिला मकान ही वैध बताते हुए बाबू मस्ताना के 4 मंजिला मकान की दो मंजिल तोड़ने की कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने बाबू मस्तान पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि प्रशासन की तरफ से पहले भी बताया गया था कि मोहल्ले में सिर्फ दो मंजिला मकान ही वैध है लेकिन बाबू मस्तान ने बिना परमिशन के चार मंजिला मकान बना दिया. जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.