ETV Bharat / state

व्यापारी को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, रीवा भागने की तैयारी में थे बदमाश

भोपाल में बिजनेसमैन के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को विदिशा से गिरफ्तार किया है. आरोपी रीवा भागने की तैयारी में थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

assault case with businessman
मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 2:51 PM IST

भोपाल। कोहेफिजा थाना क्षेत्र में व्यापारी के घर में घुसकर बंधक बनाकर मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने विदिशा से गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी कार से रीवा भागने की फिराक में थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कोई नया काम शुरू करने के लिए आरोपियों को रुपयों की जरूरत थी जिसके चलते ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रीवा भागने की फिराक में थे आरोपी

पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यापारी को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले चारों आरोपी विदिशा में है और यहां से रीवा भागने की फिराक में है, जिसके बाद पुलिस ने विदिशा पुलिस से संपर्क कर घेराबंदी की और चारों आरोपियों को धर दबोचा.

पुलिस चारों आरोपियों को लेकर भोपाल आ गई है और अब इन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. हालांकि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि कोई नया काम शुरू करने के लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी इसीलिए उन्होंने व्यापारी पवन नागवानी के घर घुसकर वारदात को अंजाम दिया.

जानें पूरा मामला- राजधानी में थाने के पास व्यापारी से मारपीट, गाड़ी लेकर फरार हुए आरोपी

एक आरोपी पूर्व में कर चुका है व्यापारी के शोरूम पर काम

पकड़े गए आरोपियों में रवि गुप्ता नामक आरोपी पहले करीब डेढ़ साल व्यापारी के शोरूम पर काम कर चुका है और उसे ऐसा प्रतीत हुआ कि यह संभ्रांत परिवार है, जिनके पास काफी रुपए हो सकते हैं. इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने की साजिश रची और व्यापारी पवन नागवानी के घर धावा बोल दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी कार इसलिए छोड़ कर भागे क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे कार को कहां छुपाएंगे और किसे बेचेंगे. इसलिए आरोपी कार छोड़कर अपनी कार में सवार होकर विदिशा की ओर भाग निकले.

पुलिस की पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे

अब कोहेफिजा थाना पुलिस चारों आरोपी रवि गुप्ता, रवि पटेल, अतुल वर्मा और शरद पांडे से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि कहीं इसी तरह आरोपियों ने और भी वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया है. लिहाजा पुलिस चारों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद आरोपी कुछ और वारदातों का भी खुलासा कर सकते हैं.

भोपाल। कोहेफिजा थाना क्षेत्र में व्यापारी के घर में घुसकर बंधक बनाकर मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने विदिशा से गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी कार से रीवा भागने की फिराक में थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कोई नया काम शुरू करने के लिए आरोपियों को रुपयों की जरूरत थी जिसके चलते ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रीवा भागने की फिराक में थे आरोपी

पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यापारी को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले चारों आरोपी विदिशा में है और यहां से रीवा भागने की फिराक में है, जिसके बाद पुलिस ने विदिशा पुलिस से संपर्क कर घेराबंदी की और चारों आरोपियों को धर दबोचा.

पुलिस चारों आरोपियों को लेकर भोपाल आ गई है और अब इन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. हालांकि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि कोई नया काम शुरू करने के लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी इसीलिए उन्होंने व्यापारी पवन नागवानी के घर घुसकर वारदात को अंजाम दिया.

जानें पूरा मामला- राजधानी में थाने के पास व्यापारी से मारपीट, गाड़ी लेकर फरार हुए आरोपी

एक आरोपी पूर्व में कर चुका है व्यापारी के शोरूम पर काम

पकड़े गए आरोपियों में रवि गुप्ता नामक आरोपी पहले करीब डेढ़ साल व्यापारी के शोरूम पर काम कर चुका है और उसे ऐसा प्रतीत हुआ कि यह संभ्रांत परिवार है, जिनके पास काफी रुपए हो सकते हैं. इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने की साजिश रची और व्यापारी पवन नागवानी के घर धावा बोल दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी कार इसलिए छोड़ कर भागे क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे कार को कहां छुपाएंगे और किसे बेचेंगे. इसलिए आरोपी कार छोड़कर अपनी कार में सवार होकर विदिशा की ओर भाग निकले.

पुलिस की पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे

अब कोहेफिजा थाना पुलिस चारों आरोपी रवि गुप्ता, रवि पटेल, अतुल वर्मा और शरद पांडे से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि कहीं इसी तरह आरोपियों ने और भी वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया है. लिहाजा पुलिस चारों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद आरोपी कुछ और वारदातों का भी खुलासा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.