ETV Bharat / state

वोट की फसल काटने निकलेंगे मंत्री! MP में केन्द्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा, चुनावों पर नजर, कल आएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया - union minister jyotiraditya scindia

मध्य प्रदेश में सोमवार से केन्द्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो रही है. 16 अगस्त को मंत्री एसपीएस बघेल, 17 अगस्त को ज्योतिरादित्य सिंधिया और 19 अगस्त को वीरेन्द्र खटीक आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे.

सोमवार से एमपी में शुरू होगी केन्द्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा
सोमवार से एमपी में शुरू होगी केन्द्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 12:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 16 अगस्त यानी सोमवार से 3 केन्द्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस दौरान बीजेपी के 3 नए मंत्री प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. इसमें एसपीएस बघेल 16 अगस्त से, ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 अगस्त से और वीरेन्द्र खटीक 19 अगस्त से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. बताया जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनावों में जीत के लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है.

सभी नए मंत्रियों को आशीर्वाद यात्रा निकालने के निर्देश

बीजेपी ने नए बनाए गए सभी केन्द्रीय मंत्रियों को आशीर्वाद यात्रा निकालने का काम सौंपा है. सभी नए मंत्री अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और कुल 19,567 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे. इसमें 3 मंत्रियों यूपी के आगरा से सांसद एसपीएस बघेल, टीकमगढ़ से सांसद वीरेन्द्र खटीक और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है.

विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी

2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में मोदी के चेहरे पर देश में परचम लहराने के बाद बीजेपी ने आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खास रणनीति पर काम कर रही है. फिलहाल बीजेपी का फोकस उन राज्यों पर है जहां 2022 और 2023 में विधानसभा चुनाव होना है. इसी के चलते बीजेपी ने अपने नए मंत्रियों को जनता का आशीर्वाद लेने भेजने का प्लान तैयार किया है.

16 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री एसपीएस बघेल करेंगे शुरुआत

मध्य प्रदेश में आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत यूपी के आगरा से सांसद एसपीएस बघेल करेंगे. 16 अगस्त को एसपीएस बघेल दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे पार्टी के शहीदों, नेताओं और मीसाबंदियों के घर जाएंगे. इसके अलावा कई जातियों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दतिया से शुरू होने वाली मंत्री एसपीएस बघेल की यात्रा डबरा, ग्वालियर होते हुए मुरैना जाकर खत्म होगी. इस दौरान बघेल कुल 177 किलोमीटर की यात्रा करेंगे जिसमें 13 पड़ाव होंगे.

दतिया में पहले दिन मां पीतांबरा के दर्शन के बाद एसपीएस बघेल शिवलिंग विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद स्थानीय विधायक और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे बघेल समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से यात्रा मुरार पहुंचेगी, जहां मंत्री बघेल हनुमान मंदिर और अचलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर डॉक्टर बलराम सिंह बघेल से मुलाकात करेंगे.

17 से मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे शुरुआत

17 अगस्त से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा-निमाड़ क्षेत्र में यात्रा पर निकलेंगे. उनकी यात्रा देवास, शाजापुर से शुरू होकर खंडवा, बुरहानपुर होते हुए 19 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी. सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा 584 किलोमीटर की होगी, जिसमें 78 पड़ाव होंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 अगस्त को देवास में मां चामुंडा देवी के दर्शन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे.

आशीर्वाद यात्रा से पूरा होगा सिंधिया का मिशन मालवा पार्ट-2, जानें 17 से 19 अगस्त तक क्या होगा टाइम टेबल

मां चामुंडा के दर्शन करने के बाद सिंधिया देवास में शास्त्रीय गायक और पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित कुमार गंधर्व की बेटी कोमकली गंधर्व और अंतरराष्ट्रीय कलाकार राजकुमार चंदन से मुलाकात करेंगे. देवास के बाद शाजापुर पहुंचकर सिंधिया नैनावद में स्थित भगवान शिव के मंदिर और शाजापुर के राजराजेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया की यात्रा 18 अगस्त को खरगोन पहुंचेगी, यहां सीएम शिवराज भी उनकी यात्रा में शामिल होंगे.

19 अगस्त से मंत्री वीरेन्द्र खटीक करेंगे शुरुआत

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक 19 अगस्त को ग्वालियर से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. वीरेन्द्र खटीक की यात्रा 589 किलोमीटर की होगी, जिसमें कुल 104 पड़ाव होंगे. 19 अगस्त को ग्वालियर के मुरार चिकित्सालय में टीकाकरण अभियान में शामिल होकर खटीक अपनी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे गरीब कल्याण योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे और मीसाबंदी मदन बाथम के घर जाकर मुलाकात करेंगे.

आपदा के बीच सवालों में बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' कांग्रेस बोली- पश्चाताप यात्रा निकाले भाजपा

20 अगस्त को वीरेन्द्र खटीक की आशीर्वाद यात्रा भोपाल पहुंचेगी. यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उनकी आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे. भोपाल में भी खटीक टीकाकरण अभियान में शामिल होंगे. इसके बाद अनुसूचित जाति की बस्ती में उनकी सभा होगी, जिसमें वो जनता को संबोधित करेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश में 16 अगस्त यानी सोमवार से 3 केन्द्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस दौरान बीजेपी के 3 नए मंत्री प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. इसमें एसपीएस बघेल 16 अगस्त से, ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 अगस्त से और वीरेन्द्र खटीक 19 अगस्त से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. बताया जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनावों में जीत के लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है.

सभी नए मंत्रियों को आशीर्वाद यात्रा निकालने के निर्देश

बीजेपी ने नए बनाए गए सभी केन्द्रीय मंत्रियों को आशीर्वाद यात्रा निकालने का काम सौंपा है. सभी नए मंत्री अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और कुल 19,567 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे. इसमें 3 मंत्रियों यूपी के आगरा से सांसद एसपीएस बघेल, टीकमगढ़ से सांसद वीरेन्द्र खटीक और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है.

विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी

2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में मोदी के चेहरे पर देश में परचम लहराने के बाद बीजेपी ने आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खास रणनीति पर काम कर रही है. फिलहाल बीजेपी का फोकस उन राज्यों पर है जहां 2022 और 2023 में विधानसभा चुनाव होना है. इसी के चलते बीजेपी ने अपने नए मंत्रियों को जनता का आशीर्वाद लेने भेजने का प्लान तैयार किया है.

16 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री एसपीएस बघेल करेंगे शुरुआत

मध्य प्रदेश में आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत यूपी के आगरा से सांसद एसपीएस बघेल करेंगे. 16 अगस्त को एसपीएस बघेल दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे पार्टी के शहीदों, नेताओं और मीसाबंदियों के घर जाएंगे. इसके अलावा कई जातियों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दतिया से शुरू होने वाली मंत्री एसपीएस बघेल की यात्रा डबरा, ग्वालियर होते हुए मुरैना जाकर खत्म होगी. इस दौरान बघेल कुल 177 किलोमीटर की यात्रा करेंगे जिसमें 13 पड़ाव होंगे.

दतिया में पहले दिन मां पीतांबरा के दर्शन के बाद एसपीएस बघेल शिवलिंग विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद स्थानीय विधायक और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे बघेल समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से यात्रा मुरार पहुंचेगी, जहां मंत्री बघेल हनुमान मंदिर और अचलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर डॉक्टर बलराम सिंह बघेल से मुलाकात करेंगे.

17 से मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे शुरुआत

17 अगस्त से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा-निमाड़ क्षेत्र में यात्रा पर निकलेंगे. उनकी यात्रा देवास, शाजापुर से शुरू होकर खंडवा, बुरहानपुर होते हुए 19 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी. सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा 584 किलोमीटर की होगी, जिसमें 78 पड़ाव होंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 अगस्त को देवास में मां चामुंडा देवी के दर्शन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे.

आशीर्वाद यात्रा से पूरा होगा सिंधिया का मिशन मालवा पार्ट-2, जानें 17 से 19 अगस्त तक क्या होगा टाइम टेबल

मां चामुंडा के दर्शन करने के बाद सिंधिया देवास में शास्त्रीय गायक और पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित कुमार गंधर्व की बेटी कोमकली गंधर्व और अंतरराष्ट्रीय कलाकार राजकुमार चंदन से मुलाकात करेंगे. देवास के बाद शाजापुर पहुंचकर सिंधिया नैनावद में स्थित भगवान शिव के मंदिर और शाजापुर के राजराजेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया की यात्रा 18 अगस्त को खरगोन पहुंचेगी, यहां सीएम शिवराज भी उनकी यात्रा में शामिल होंगे.

19 अगस्त से मंत्री वीरेन्द्र खटीक करेंगे शुरुआत

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक 19 अगस्त को ग्वालियर से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. वीरेन्द्र खटीक की यात्रा 589 किलोमीटर की होगी, जिसमें कुल 104 पड़ाव होंगे. 19 अगस्त को ग्वालियर के मुरार चिकित्सालय में टीकाकरण अभियान में शामिल होकर खटीक अपनी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे गरीब कल्याण योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे और मीसाबंदी मदन बाथम के घर जाकर मुलाकात करेंगे.

आपदा के बीच सवालों में बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' कांग्रेस बोली- पश्चाताप यात्रा निकाले भाजपा

20 अगस्त को वीरेन्द्र खटीक की आशीर्वाद यात्रा भोपाल पहुंचेगी. यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उनकी आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे. भोपाल में भी खटीक टीकाकरण अभियान में शामिल होंगे. इसके बाद अनुसूचित जाति की बस्ती में उनकी सभा होगी, जिसमें वो जनता को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Aug 16, 2021, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.