भोपाल। मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पर्यटन विभाग जल्द ही एक नई योजना बनाने जा रहा है. ये योजना विदेशी पर्यटक और खासतौर पर महिला सुरक्षा को देखते हुए बनाई जा रही है.
इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के सचिव फैज अहमद किदवई ने बताया कि अभी उनका टूरिज्म पुलिस का प्लान है. इसके साथ ही महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के निर्भया प्रोजेक्ट में भी एक प्रस्ताव दिया है. जिसमें पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही एक प्रेजेंटेशन महिला एवं बाल विकास में होने वाला है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर फिलहाल सुरक्षा के ज्यादा खास इंतजाम नहीं हैं. जिसके कारण विदेशी पर्यटकों की संख्या प्रदेश में कम है. यदि आंकड़ों की मानें तो विदेशी पर्यटकों की संख्या में मध्य प्रदेश भारत में 13वें नंबर पर आता है.