भोपाल। विधानसभा चुनाव के समय पर कांग्रेस ने ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का वचन दिया था और निभाया भी, लेकिन मामला कोर्ट में अटक गया. इन परिस्थितियों में ओबीसी वर्ग के लोगों ने एक मोर्चा तैयार कर हर स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति बनाई है, जिसके लिए आगामी 16 मार्च को भोपाल में बैठक रखी गई है. इसमें ओबीसी वर्ग से जुड़े तमाम नेता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शामिल होंगे.
ओबीसी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र गुर्जर ने बताया कि 16 मार्च को समन्वय भवन में एक बहुत बड़ी चिंतन बैठक होने जा रही है, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और अलग-अलग क्षेत्रों में पकड़ रखने वाले समाज के लोग रणनीति तय करेंगे.
उन्होंने कहा कि सबको उनके क्षेत्र के हिसाब से टीम बनाकर ओबीसी आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी हमारे जनप्रतिनिधि होंगे, उन्हें सरकार के सामने बात रखने के लिए कहा जाएगा. सदन में भी मुद्दा उठाया जाएगा. उन्होंने खुद के लिए कहा कि हमारे जैसे सामाजिक कार्यकर्ता और आंदोलनकारी सड़क पर धरना-प्रदर्शन करेंगे.
लोकेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि अभी तक सरकार की तरफ से ओबीसी की जनसंख्या के आंकड़े प्रस्तुत नहीं किए गए हैं. हाईकोर्ट में जब भी कोई आरक्षण पर सुनवाई होती है, तो सरकार को पहले चाहिए कि पिछड़ा वर्ग आयोग या फिर अलग से आयोग बनाकर पूरा जातिगत आंकड़ा निकाले और हाईकोर्ट में पेश करें.