ETV Bharat / state

बदले की आग, रिहा हुए आरोपी पर मतृक के परिजनों ने चलाई गोली - भोपाल शाहजहानाबाद

भोपाल में जेल से रिहा हुए आरोपी पर मतृक अजय चोटी के परिजनों ने जेल से रिहा हुए आरोपी पर गोली चला दी.

Station
थाना
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:06 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित जेपी नगर मल्टी में पिछले साल अजय चोटी नाम के बदमाश की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 11 लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की थी और पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में जमानत पर रिहा हुए एक आरोपी जो जेल में अजय चोटी के हत्या के मामले में बंद था. वह जब जमानत पर आया तो अजय चोटी के परिजनों ने उस पर बीती रात हमला कर दिया.

रामस्नेही मिश्रा, एएसपी

बता दें पूरा मामला बीते साल अगस्त माह का है, जब जेपी नगर के रहवासियों ने भूरा सटोरिया का सट्टा बंद कराने के लिए वहां के रह वासियों ने आंदोलन छेड़ दिया था. इसकी सूचना बार-बार पुलिस को भी दी लेकिन जब पुलिस वहां नहीं गई. ना ही एक्शन लिया तो वहीं के स्थानीय बदमाश मृतक अजय चोटी अपने साथियों के साथ वहां गया था. भूरा और अजय चोटी के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें अजय चोटी की हत्या कर दी गई थी. अजय चोटी के साथ अन्य जो दोस्त थे. वह भाग खड़े हुए थे. इस मामले में 11 लोगों ने मिलकर अजय चोटी की हत्या की थी. जिसके चलते सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में अजय चोटी के परिजनों ने बदला लेने की ठानी और जेल से जमानत पर रिहा हुए बदमाश रुपेश पर बीती रात हमला कर दिया. जिसके चलते उसके पांव पर गोली मारी और उसकी स्कूटी जला दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दो महिलाओं सहित 5 आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कौन था अजय चोटी

बता दें कि अजय चोटी शहर का जाना माना बदमाश था. उस पर राजधानी भोपाल के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज थे. बता दें कि टीटी नगर का फेमस किन्नर गोलीकांड में भी अजय चोटी ही मुख्य आरोपी था. वहीं वह शाहजानाबाद के जेपी नगर मल्टी में रहता था. भूरा सटोरिया नाम का युवक सट्टा चलाने का काम करता था, जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन तनातनी रहती थी और झगड़े होते थे. ऐसा ही झगड़ा बीती साल अगस्त में हुआ था. जब षडयंत्र पूर्वक अजय चोटी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सभी आरोपी जेल में हैं. जिसमें से एक रिहा हुआ था उसके ऊपर हमला कर दिया गया है.

दो महिलाएं और तीन बदमाश शामिल

बता दें कि अजय चोटी की मौत का बदला लेने के लिए ही हमला किया है. वहीं इस मामले में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. जो अजय चोटी के परिजन हैं. वहीं उसके तीन दोस्त भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित जेपी नगर मल्टी में पिछले साल अजय चोटी नाम के बदमाश की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 11 लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की थी और पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में जमानत पर रिहा हुए एक आरोपी जो जेल में अजय चोटी के हत्या के मामले में बंद था. वह जब जमानत पर आया तो अजय चोटी के परिजनों ने उस पर बीती रात हमला कर दिया.

रामस्नेही मिश्रा, एएसपी

बता दें पूरा मामला बीते साल अगस्त माह का है, जब जेपी नगर के रहवासियों ने भूरा सटोरिया का सट्टा बंद कराने के लिए वहां के रह वासियों ने आंदोलन छेड़ दिया था. इसकी सूचना बार-बार पुलिस को भी दी लेकिन जब पुलिस वहां नहीं गई. ना ही एक्शन लिया तो वहीं के स्थानीय बदमाश मृतक अजय चोटी अपने साथियों के साथ वहां गया था. भूरा और अजय चोटी के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें अजय चोटी की हत्या कर दी गई थी. अजय चोटी के साथ अन्य जो दोस्त थे. वह भाग खड़े हुए थे. इस मामले में 11 लोगों ने मिलकर अजय चोटी की हत्या की थी. जिसके चलते सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में अजय चोटी के परिजनों ने बदला लेने की ठानी और जेल से जमानत पर रिहा हुए बदमाश रुपेश पर बीती रात हमला कर दिया. जिसके चलते उसके पांव पर गोली मारी और उसकी स्कूटी जला दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दो महिलाओं सहित 5 आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कौन था अजय चोटी

बता दें कि अजय चोटी शहर का जाना माना बदमाश था. उस पर राजधानी भोपाल के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज थे. बता दें कि टीटी नगर का फेमस किन्नर गोलीकांड में भी अजय चोटी ही मुख्य आरोपी था. वहीं वह शाहजानाबाद के जेपी नगर मल्टी में रहता था. भूरा सटोरिया नाम का युवक सट्टा चलाने का काम करता था, जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन तनातनी रहती थी और झगड़े होते थे. ऐसा ही झगड़ा बीती साल अगस्त में हुआ था. जब षडयंत्र पूर्वक अजय चोटी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सभी आरोपी जेल में हैं. जिसमें से एक रिहा हुआ था उसके ऊपर हमला कर दिया गया है.

दो महिलाएं और तीन बदमाश शामिल

बता दें कि अजय चोटी की मौत का बदला लेने के लिए ही हमला किया है. वहीं इस मामले में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. जो अजय चोटी के परिजन हैं. वहीं उसके तीन दोस्त भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.