भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के सामने तेज रफ्तार कार पलट गई. कार में कुल चार लोग सवार थे. गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की किसी को चोट नहीं आई. घटना राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है. वहीं कार पलटने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला और उसके बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
कार में मौजूद थे एम्स के डॉक्टर
मामले में प्रथम दृष्टया भी है जिसमें पता चला है कि कार में बैठे सभी डॉक्टर एम्स के डॉक्टर थे, जो ड्यूटी से फ्री होकर घर जा रहे थे. जिसमें महिला डॉक्टर भी मौजूद थी, वहीं कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ब्रेकर से टकराते ही सीधे पलट गई. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी को भी किसी तरह की चोट नहीं आई. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
कैसे पलटी कार ?
घटना तत्काल का होने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी चालक नशे में था या तेज होने के कारण गाड़ी पलटी है. वहीं पुलिस अब उनके स्वस्थ होने की बात कह रही है और उसके बाद ही उनसे पूछताछ की जाएगी, वहीं अभी उनका इलाज हॉस्पिटल में जारी है.
पहले भी पलट चुकी है उसी स्पॉट पर कार
बता दें कि एक महीने पहले भी उसी स्पॉट पर कार पलट चुकी है, वहां पर बने ब्रेकर के कारण कार पलटने के मामले सामने आ रहे हैं. पूर्व में भी वहां पर कार पलटी चुकी है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.