MP Court News: प्रशासन के प्रतिबंध पर कोर्ट की रोक, भोपाल में फिर खुलेंगे हुक्का बार और लाउंज
जबलपुर कोर्ट ने हुक्का बार व लाउंज के प्रतिबंध पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव, कलेक्टर भोपाल, पुलिस कमिश्नर और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.
Indore: इंटीरियर डिजाइनर सुसाइड केस में खुलासा, किटी पार्टी फंड विवाद के चलते की आत्महत्या
इंदौर की एक 33 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर की खुदकुशी के मामले में नई बातें सामने आई हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने किट्टी पार्टी फंड में वित्तीय अनियमितता के चलते मौत को गले लगाया है. इसके अलावा उनके साथ कई रसूखदारों ने अभद्रता और मारपीट की थी जिसकी शिकायत करुणा ने पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी
Usha Thakur: दुष्कर्म करने वाले दरिंदों को सार्वजनिक रूप से चौराहे पर दी जाये फांसी
खंडवा में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बेटियों से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने वाले दरिंदों को नरपिशाच की संज्ञा देते हुए उन्हें सार्वजनिक रूप से चौराहे पर फांसी देने की बात कही है. ठाकुर ने ये बात खंडवा में अभी हाल में दो बेटियों के साथ हुई घटनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए कही.
मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपना सारा फोकस आदिवासी वोटरों पर केंद्रित किए हुए हैं. यह भी लगभग तय माना जा रहा है कि जो पार्टी आदिवासी वोटरों से प्रभावित 47 विधानसभा सीटों में अधिक पर कब्जा जमाएगी, वही सत्ता का सिंहासन हासिल करने में कामयाब होगी.
8 जनवरी से इंदौर में होगा 17th Pravasi Bharatiya Sammelan, तीन दिन होगी MP की ब्रांडिंग
वर्ष 2023 का प्रवासी भारतीय सम्मेलन इस बार मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर में होगा. तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में एक दिन प्रधानमंत्री और एक दिन राष्ट्रपति का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ये सम्मेलन 8, 9 और 10 जनवरी 2023 को इंदौर में आयोजित होगा.
भोपाल के हलालपुर बस स्टैंड का नाम अब हनुमानगढ़ी होगा. वहीं, लालघाटी का नाम महंत नारायण महाराज के नाम पर होगा. यह प्रस्ताव साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नगर निगम परिषद की बैठक में दिया. इसके बाद सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया. इस प्रस्ताव को कांग्रेस पार्षदों ने भी सहमति दी. साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि राजधानी में फैले अशुद्ध इतिहास को बदलने की आवश्यकता है.
MP Mission 2023: हलालपुरा बना हनुमानगढ़ी, जनिए नाम बदलने की इस सियायत में भाजपा का क्या है संदेश
भोपाल का हलालपुरा बना हनुमानगढ़ी, तो लालघाटी चौराहा बना महेन्द्रनारायण दास जी महाराज सर्वेश्वर चौराहा. जगहों के नाम बदलने की ये सियासत आज की नहीं है, सत्ता अपनी जरूरतों के मुताबिक नामकरण किया करती है. लगभग एक साल में एमपी में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में नाम बदलने की सियायत के जरिए भाजपा क्या कुछ खास मैसेज देना चाहती है, पढ़िए...
गुना में हिंदूवादी संगठनों ने मिशनरी स्कूल के बाहर जमकर बवाल किया. संगठन ने स्कूल पर पाकिस्तानी होने का आरोप लगाया है, क्योंकि गुना के मिशनरी स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर एक छात्र को सजा सुनाई गई. प्रबंधन ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
भोपाल नगर निगम में बीजेपी के नवनियुक्त पार्षदों ने एक दिन की मीटिंग में नाश्ते पर ही 2 लाख 90 हजार रुपये खर्च कर दिये. यह जानकारी खुद एमआईसी सदस्य ने कांग्रेस के सवाल पर सदन में दी, जिसके बाद हंगामा हो गया और बीजेपी के पार्षद इस मामले को दबाने में जुट गए.
भाजपा के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल का सतना जेल का अचानक दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है.इसी के साथ मीडिया वालों द्वारा दौरे का कारण पूछे जाने पर उन्होंने और भी चौंकाने वाला बयान देकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. वैसे तो मंत्री जी 20 साल पहले हुए रामनगर गोलीकांड के सजायाफ्ता मुजरिमों से मिलने आए थे,लेकिन पूछने पर उन्होंने बताया कि जेल से उनका पुराना नाता रहा है.