MP OBC Reservation Case: SC में लंबित याचिकाओं की स्टेटस रिपोर्ट पेश, 13 अक्टूबर को अगली सुनवाई
मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण से संबंधित याचिकाओं पर मंगलवार को सरकार की ओर से सर्वोच्च न्यायालय (SC) में लंबित याचिकाओं की स्टेटस रिपोर्ट पेश की गयी. बता दें कि 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण किये जाने के खिलाफ और पक्ष में 64 याचिकाएं दायर की गयी थीं. याचिका की अंतिम सुनवाई के दौरान विपक्ष में दायर याचिका पर पक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है. समर्थन में दायर याचिका पर पक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने हाल ही में उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें शाहरुख खान, एम.एस. धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देने से रोकने और ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने के लिए सख्त दंड कानून बनाने की मांग की थी.
मध्य प्रदेश के खंडवा में खरगोन के सनावद से आ रही बस धनगांव के पास सप्तसोई नदी में पलट गई. हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और तीस से ज्यादा यात्री घायल हैं. जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करते समय बस हादसे का शिकार हो गई.
900 acres Land dispute शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, सोहा व सबा को हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका
अभिनेता सैफ अली खान, उनकी मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, बहन सोहा अली खान और सबा खान को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया. गौरतलब है कि इन लोगों ने रायसेन के चिकलोद में स्थित 900 एकड़ तालाब के मालिकाना हक के विवाद संबंधी मामले में निचली अदालत द्वारा उनका आवेदन खारिज किये जाने को चुनौती दी थी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आगर मालवा में कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनना चाहिए. यह उनका मत है, वहीं कमलनाथ ने बीजेपी पर भी कई जुबानी हमले किए.
एक दिवसीय दौरे पर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर और आगर मालवा पहुंचे. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर जवाब दिया. कांग्रेस द्वारा खाकी शॉर्ट्स की तस्वीर में आग लगाने वाले मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी बेवजह इसे तूल दे रही है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा.
भोपाल के प्रतिष्ठित बिला बॉन्ग स्कूल में बच्ची से रेप की घटना बीते दिन सामने आई थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर ड्राइवर और महिला केयर टेकर को गिरफ्तार किया था. वहीं अब ड्राइवर ने अपना जुर्म कबुल किया है. जिसके बाद उसे 15 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. आज से शुरू हुए विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने इस गंभीर मुद्दे को सदन में उठाया है.
द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के बिशप पीसी सिंह से रिमांड के दूसरे दिन ईओडब्ल्यू(EOW) ने पूछताछ की. जहां नए खुलासे सामने आए हैं. बिशप ने मिशन कम्पाउंड क्षेत्र के 2 बेशकीमती प्लॉट को सुनियोजित तरीके अपने नाम पर रजिस्ट्री कराई है.
इंदौर जिले से एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. देर रात नयन पाटीदार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री और तत्कालिक विधायक सज्जन सिंह वर्मा के भतीजे जय वर्मा और उसके अन्य साथियों ने कार में अगवा कर बेरहमी से पीटा. पीड़ित युवक रात में पान की दुकान पर खड़ा था. आरोपी उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गया और लगभग तीन घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की. बाद में उसे सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गया.
मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर खुले बाजार से 2 हजार करोड़ का कर्जा लेने जा रही है. 10 साल की अवधि के लिए जा रहे इस कर्ज की ब्याज दर करीब 7 फीसदी होगी. इस कर्ज के बाद प्रदेश पर वित्तीय वर्ष 2022 -23 में अनुमानित कर्जा 3 लाख 83 हजार करोड़ हो सकता है. जिससे प्रदेश का प्रत्येक नागरिक 47 हजार रूपये का कर्जदार होगा.