भोपाल। राजधानी के शाहपुरा क्षेत्र में देर रात कक्षा आठवीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक छात्र ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था और अक्सर अपने दोस्त के घर पर जाकर वह कई घंटों तक ऑनलाइन गेम खेला करता था. लेकिन अचानक ही 15 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया.
जानकारी के अनुसार शहर के शाहपुरा बाबा नगर में रहने वाला 15 वर्षीय आयुष चढ़ार कक्षा आठवीं का छात्र था. वह फ्री फायर गेम और अन्य ऑनलाइन गेम खेलने का बेहद शौकीन था और कई घंटों तक वह इसी प्रकार के गेम खेला करता था.
रोज की तरह वह देर शाम अपने दोस्त के घर पर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए गया, लेकिन वहां से लौटने के बाद उसने घर के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. बता दें आयुष अपने घर में इकलौता लड़का था उसके ऐसे कदम से परिजनों का बुरा हाल है.
वहीं नाबालिग के पिता दयाशंकर चढ़ार ने पुलिस को बताया है कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त वह अपनी पत्नी के साथ नए मकान को देखने के लिए गए हुए थे. आयुष भी अपने दोस्त के यहां गेम खेलने के लिए गया था, परिजन जब घर लौटे तो उन्होंने अपने बेटे को पंखे से लटका हुआ पाया. जिसके बाद उन्होंने उसे नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
मृतक के पिता ने पुलिस को जानकारी दी है कि कोई महिला उनके बेटे को फोन कर के धमकाती थी, जिसकी वजह से शायद डर के कारण बच्चे ने यह कदम उठाया. हालांकि इस मामले में पैसे के लेनदेन की बात भी सामने आ रही है, शाहपुरा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं पुलिस ने मृतक आयुष के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है, पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं उन चीजों पर भी जांच की जाएगी साथ ही कॉल डिटेल की भी जांच होगी.