भोपाल। शहर के अशोका गार्डन क्षेत्र स्थित राजीव नगर सेमरा में देर रात एक 8 वर्षीय मासूम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मासूम अपने घर के बाथरूम में बेसुध हालत में मिला था, जिसे परिजनों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल राजीव नगर सेमरा में 8 वर्षीय मासूम अभिनव तिवारी का घर है. अभिनव तीसरी कक्षा का छात्र था. रात के समय वह शौचालय गया था. शौचालय जाने से पहले उसने अपनी दादी को भी बताया था. काफी देर बाद जब किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई, तो दादी उसे देखने के लिए शौचालय गई, लेकिन जमीन पर मासूम बेसुध हालत में पड़ा हुआ था. यह देखकर तत्काल दादी ने परिजनों को सूचना दी. परिजन तुरंत बच्चे को लेकर पास के ही एक अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे हमीदिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी. आनन-फानन में बच्चे को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि शौचालय में बच्चे की मौत रस्सी की वजह से दम घुटने से हुई है, क्योंकि शौचालय में बच्चे के दादा के लिए एक रस्सी बांधी गई है.
उन्हें शौचालय में उठने-बैठने में दिक्कत होती है, इसलिए वहां पर एक रस्सी को बांधा गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चा इसी रस्सी से खेल रहा था और अचानक रस्सी का फंदा गले में लगने से उसका दम घुट गया और मृत्यु हो गई. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है.