ETV Bharat / state

MP में 8 IAS अफसरों के तबादले, संदीप यादव बने उज्जैन संभाग के कमिश्नर - मध्यप्रदेश आईएएस तबादले

मध्यप्रदेश सरकार ने 8 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना की है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं. एमपी कृषि उपज मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक संदीप यादव को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया गया है।

8-ias-officers-transferred-in-madhya-pradesh-sandeep-yadav-became-commissioner-of-ujjain-division
MP में 8 IAS अफसरों के तबादले
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में देर शाम 8 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को स्थानांतरित कर दिया गया है. एमपी कृषि उपज मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक संदीप यादव को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया गया है.

8-ias-officers-transferred-in-madhya-pradesh-sandeep-yadav-became-commissioner-of-ujjain-division
MP में 8 IAS अफसरों के तबादले

इन आईएएस के बदले गए विभाग

1996 बैच के करलिन खोगवार देशमुख का तकनीकी शिक्षा कौशल एवं रोजगार विभाग से स्थानांतरण कर आयुष विभाग सहित सहायक आयुक्त सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथिक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

8-ias-officers-transferred-in-madhya-pradesh-sandeep-yadav-became-commissioner-of-ujjain-division
संदीप यादव बने उज्जैन संभाग के कमिश्नर
1996 बैच के ही मुकेश चंद गुप्ता का आयुक्त कोष एवं लेखा तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग तथा प्रबंधन संचालक द प्रोविडेंट इन्वेस्टमेंट कम्पनी लिमिटेड मुम्बई के पद से मुक्त कर तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के साथ ही आयुक्त तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2000 बैच के डॉ एमके अग्रवाल को सहकारी तिलन उत्पाद संघ सहित अन्य विभागों से मुक्त कर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के साथ ही विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग और आयुक्त पिछड़ा वर्ग सहित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है. 2000 बैच के नरेश पाल कुमार को शहडोल कमिश्नर के पद से मुक्त कर आयोग से पंजीयक सहकारी संस्था मध्य प्रदेश और प्रबंधक संचालक राज्य सहकारी तिलहन उत्पादक संघ का आयुक्त बनाया है.

2004 बैच के लोकेश कुमार जाटव को राज्य शिक्षा केंद्र और पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग से मुक्त कर विपणन बोर्ड में आयुक्त सहित मंडी मध्य प्रदेश के साथ ही प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

धनराज जीएस 2009 बैच के आईएएस को कौशल विकास मध्यप्रदेश के पद से मुक्त कर राज्य शिक्षा केंद्र और उपसचिव बनाया गया है.

2000 बैच के संदीप यादव को प्रबंधक संचालन कृषि विपणन बोर्ड का सह आयुक्त मण्डी के पद से स्थानांतरण कर उज्जैन सम्भाग का आयुक्त बनाया गया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में देर शाम 8 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को स्थानांतरित कर दिया गया है. एमपी कृषि उपज मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक संदीप यादव को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया गया है.

8-ias-officers-transferred-in-madhya-pradesh-sandeep-yadav-became-commissioner-of-ujjain-division
MP में 8 IAS अफसरों के तबादले

इन आईएएस के बदले गए विभाग

1996 बैच के करलिन खोगवार देशमुख का तकनीकी शिक्षा कौशल एवं रोजगार विभाग से स्थानांतरण कर आयुष विभाग सहित सहायक आयुक्त सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथिक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

8-ias-officers-transferred-in-madhya-pradesh-sandeep-yadav-became-commissioner-of-ujjain-division
संदीप यादव बने उज्जैन संभाग के कमिश्नर
1996 बैच के ही मुकेश चंद गुप्ता का आयुक्त कोष एवं लेखा तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग तथा प्रबंधन संचालक द प्रोविडेंट इन्वेस्टमेंट कम्पनी लिमिटेड मुम्बई के पद से मुक्त कर तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के साथ ही आयुक्त तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2000 बैच के डॉ एमके अग्रवाल को सहकारी तिलन उत्पाद संघ सहित अन्य विभागों से मुक्त कर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के साथ ही विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग और आयुक्त पिछड़ा वर्ग सहित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है. 2000 बैच के नरेश पाल कुमार को शहडोल कमिश्नर के पद से मुक्त कर आयोग से पंजीयक सहकारी संस्था मध्य प्रदेश और प्रबंधक संचालक राज्य सहकारी तिलहन उत्पादक संघ का आयुक्त बनाया है.

2004 बैच के लोकेश कुमार जाटव को राज्य शिक्षा केंद्र और पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग से मुक्त कर विपणन बोर्ड में आयुक्त सहित मंडी मध्य प्रदेश के साथ ही प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

धनराज जीएस 2009 बैच के आईएएस को कौशल विकास मध्यप्रदेश के पद से मुक्त कर राज्य शिक्षा केंद्र और उपसचिव बनाया गया है.

2000 बैच के संदीप यादव को प्रबंधक संचालन कृषि विपणन बोर्ड का सह आयुक्त मण्डी के पद से स्थानांतरण कर उज्जैन सम्भाग का आयुक्त बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.