ETV Bharat / state

प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों में अब 70 फीसदी स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार- सीएम - 73वें स्वतंत्रता दिवस

73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होनें कई नई योजनाओं का भी ऐलान किया.

CM कमलनाथ ने किया ध्वजारोहण
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 3:13 PM IST

भोपाल। 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक के साथ- साथ जीवन रक्षक पदक भी वितरित किए. इस दौरान कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. साथ ही सीएम कमलनाथ ने ऐलान किया है कि हम कानून बनाने जा रहे हैं कि प्रदेश की औद्योगिक ईकाइयों को 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के लोगों को ही देना पड़ेगा.

CM कमलनाथ ने किया ध्वजारोहण

कार्यक्रम के दौरान लगातार बारिश होती रही, लेकिन स्वतंत्रता दिवस का उत्साह कहीं भी कम नजर नहीं आया. परेड की टुकड़ियों ने बारिश के बीच ही परेड कर मुख्यमंत्री को सलामी दी. इस मौके पर कमलनाथ ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है. उन्होंने 2018-19 में गेहूं विक्रय पर 160 रुपए प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देने की बात कही.

इसके अलावा माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली छिंदवाड़ा की बेटी भावना डेहरिया और भोपाल की मेघा परमार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि निवेश आकर्षित करने के लिये आने वाले 18 से 20 अक्टूबर तक इंदौर में 'मेग्नीफिशेंट मध्यप्रदेश' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के सफल उद्योगपतियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा. साथ ही मध्य प्रदेश में उद्योग सलाहकार परिषद का गठन भी किया जाएगा. सीएम कमलनाथ ने शिक्षा स्वास्थ्य और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं को के बारे में भी विस्तार से बताया.

नए स्कूलों खोले जाएंगें

कमलनाथ ने कहा कि किसी समाज का विकास बेहतर शिक्षा से ही हो सकता है. स्कूल शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए इस वर्ष 200 नए हाईस्कूल और 200 नए हायर सेकेण्डरी स्कूल खोले जाएंगे. छिन्दवाड़ा, सिवनी, बैतूल और बालाघाट जिले के विद्यार्थियों को सुविधा के लिए छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है।150 हाईस्कूल और 600 हाईसेकेण्डरी स्कूल के भवन बनाए जाएंगे.

भोपाल। 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक के साथ- साथ जीवन रक्षक पदक भी वितरित किए. इस दौरान कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. साथ ही सीएम कमलनाथ ने ऐलान किया है कि हम कानून बनाने जा रहे हैं कि प्रदेश की औद्योगिक ईकाइयों को 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के लोगों को ही देना पड़ेगा.

CM कमलनाथ ने किया ध्वजारोहण

कार्यक्रम के दौरान लगातार बारिश होती रही, लेकिन स्वतंत्रता दिवस का उत्साह कहीं भी कम नजर नहीं आया. परेड की टुकड़ियों ने बारिश के बीच ही परेड कर मुख्यमंत्री को सलामी दी. इस मौके पर कमलनाथ ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है. उन्होंने 2018-19 में गेहूं विक्रय पर 160 रुपए प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देने की बात कही.

इसके अलावा माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली छिंदवाड़ा की बेटी भावना डेहरिया और भोपाल की मेघा परमार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि निवेश आकर्षित करने के लिये आने वाले 18 से 20 अक्टूबर तक इंदौर में 'मेग्नीफिशेंट मध्यप्रदेश' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के सफल उद्योगपतियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा. साथ ही मध्य प्रदेश में उद्योग सलाहकार परिषद का गठन भी किया जाएगा. सीएम कमलनाथ ने शिक्षा स्वास्थ्य और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं को के बारे में भी विस्तार से बताया.

नए स्कूलों खोले जाएंगें

कमलनाथ ने कहा कि किसी समाज का विकास बेहतर शिक्षा से ही हो सकता है. स्कूल शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए इस वर्ष 200 नए हाईस्कूल और 200 नए हायर सेकेण्डरी स्कूल खोले जाएंगे. छिन्दवाड़ा, सिवनी, बैतूल और बालाघाट जिले के विद्यार्थियों को सुविधा के लिए छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है।150 हाईस्कूल और 600 हाईसेकेण्डरी स्कूल के भवन बनाए जाएंगे.

Intro:नोट- फीड कैमरा लाइव व्यू से इंजस्ट की गई है

भोपाल- प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक के साथ साथ जीवन रक्षक पदक भी वितरित किए इस दौरान सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश मैं चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।


Body:स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराया और परेड की टुकड़ियों की सलामी ली इस दौरान बारिश भी जमकर बरसती रही लेकिन स्वतंत्रता दिवस का उत्साह कहीं भी कम नजर नहीं आया परेड की टुकड़ियों ने बरसते पानी में ही परेड कर मुख्यमंत्री को सलामी दी वही इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक सराहनीय सेवा पदक और जीवन रक्षा पदक वितरित किए पदक अलंकरण समारोह में प्रदेश के कुल 63 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।


Conclusion:इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है वही साल दो हजार अट्ठारह उन्नीस में गेहूं विक्रय पर ₹160 प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय भी लिया है इसके अलावा माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली छिंदवाड़ा की बेटी भावना डेहरिया और भोपाल की मेघा परमार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई भी दी उन्होंने कहा कि 18 से 20 अक्टूबर तक इंदौर में मैग्नीफिसेंट कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रदेश के सफल उद्योग पतियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है साथ ही मध्य प्रदेश में उद्योग सलाहकार परिषद का गठन भी किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिक्षा स्वास्थ्य और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं को के बारे में भी विस्तार से बताया।

एंबिएंस- कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्य्प्रदेश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.