भोपाल। 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक के साथ- साथ जीवन रक्षक पदक भी वितरित किए. इस दौरान कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. साथ ही सीएम कमलनाथ ने ऐलान किया है कि हम कानून बनाने जा रहे हैं कि प्रदेश की औद्योगिक ईकाइयों को 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के लोगों को ही देना पड़ेगा.
कार्यक्रम के दौरान लगातार बारिश होती रही, लेकिन स्वतंत्रता दिवस का उत्साह कहीं भी कम नजर नहीं आया. परेड की टुकड़ियों ने बारिश के बीच ही परेड कर मुख्यमंत्री को सलामी दी. इस मौके पर कमलनाथ ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है. उन्होंने 2018-19 में गेहूं विक्रय पर 160 रुपए प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देने की बात कही.
इसके अलावा माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली छिंदवाड़ा की बेटी भावना डेहरिया और भोपाल की मेघा परमार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि निवेश आकर्षित करने के लिये आने वाले 18 से 20 अक्टूबर तक इंदौर में 'मेग्नीफिशेंट मध्यप्रदेश' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के सफल उद्योगपतियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा. साथ ही मध्य प्रदेश में उद्योग सलाहकार परिषद का गठन भी किया जाएगा. सीएम कमलनाथ ने शिक्षा स्वास्थ्य और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं को के बारे में भी विस्तार से बताया.
नए स्कूलों खोले जाएंगें
कमलनाथ ने कहा कि किसी समाज का विकास बेहतर शिक्षा से ही हो सकता है. स्कूल शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए इस वर्ष 200 नए हाईस्कूल और 200 नए हायर सेकेण्डरी स्कूल खोले जाएंगे. छिन्दवाड़ा, सिवनी, बैतूल और बालाघाट जिले के विद्यार्थियों को सुविधा के लिए छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है।150 हाईस्कूल और 600 हाईसेकेण्डरी स्कूल के भवन बनाए जाएंगे.