ETV Bharat / state

Bhopal Rape Case: 68 साल के एयरपोर्ट अथॉरिटी के रिटायर्ड कर्मचारी ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार - teenager used to go with mother

भोपाल में 68 साल के बुजुर्ग ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी एयरपोर्ट अथॉरिटी का रिटायर्ड कर्मचारी है. किशोरी अपनी मां के साथ आरोपी के घर लंबे समय से काम करने जाती थी. महिला के साथ उसकी बेटी भी साथ जाती थी. अपने घर में किशोरी को अकेला देखकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. खास बात यह है कि किशोरी आरोपी को दादाजी कहकर बुलाती थी. (68 year old man rape miner) (Rape Accused arrest) (Retired employee of airport authority)

MP CM tell story of tricolor
तिरंगा की कहानी रोचक ढंग से सुनाएंगे सीएम
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 7:50 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाने में नाबालिग युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची. उसने रेप का केस दर्ज कराया. इस युवती की मां एयरपोर्ट अथॉरिटी से रिटायर्ड कर्मचारी ने घर पर काम करती थी. नाबालिग भी साथ जाती थी. युवती की मां किसी काम से बाहर गई. तभी 68 साल के बुजुर्ग ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. नाबालिग को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.

मां के साथ जाती थी किशोरी : बैरागढ़ थाने के थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बैरागढ़ में रहने वाले विनोद बैरवा उम्र लगभग 68 साल एयरपोर्ट अथॉरिटी में फायरमैन के पद से रिटायर हुए हैं. वह मंगलवार को घर में अकेले थे. किशोरी अपनी मां के साथ उनके घर पर काम के लिए आती थी. मंगलवार को भी वह माँ के साथ उनके घर गई. इसी दौरान मां को कुछ काम आ गया तो वह कुछ समय के लिए उनके घर से बाहर गई. उसी समय आरोपी ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया. उसे काफी डराया -धमकाया और पैसों का लालच भी दिया परंतु किशोरी तत्काल भागते हुए अपने घर गई और पूरा घटनाक्रम घरवालों को बताया.

Indore Crime News : पिता ने ही किया नाबालिग बेटी से रेप, मां भी चुप रही, मामा ने केस दर्ज कराया

किशोरी की मां शॉक्ड : घर वाले तत्काल उसे लेकर थाने लेकर पहुंचे. किशोरी के बयान लिये गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए रवाना किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती की माँ ने बताया कि उनकी बेटी आरोपी को दादाजी कह कर संबोधित करती थी. किशोरी की मां ने बताया कि वह काफी समय से उनके साथ उनके घर में काम करने जाती थी. उसने कभी सपने में नहीं सोचा था कि आरोपी इस तरह से उसकी बच्ची के साथ कर सकता है. (68 year old man rape miner) (Accused arrest) (Retired employee of airport authority)

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाने में नाबालिग युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची. उसने रेप का केस दर्ज कराया. इस युवती की मां एयरपोर्ट अथॉरिटी से रिटायर्ड कर्मचारी ने घर पर काम करती थी. नाबालिग भी साथ जाती थी. युवती की मां किसी काम से बाहर गई. तभी 68 साल के बुजुर्ग ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. नाबालिग को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.

मां के साथ जाती थी किशोरी : बैरागढ़ थाने के थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बैरागढ़ में रहने वाले विनोद बैरवा उम्र लगभग 68 साल एयरपोर्ट अथॉरिटी में फायरमैन के पद से रिटायर हुए हैं. वह मंगलवार को घर में अकेले थे. किशोरी अपनी मां के साथ उनके घर पर काम के लिए आती थी. मंगलवार को भी वह माँ के साथ उनके घर गई. इसी दौरान मां को कुछ काम आ गया तो वह कुछ समय के लिए उनके घर से बाहर गई. उसी समय आरोपी ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया. उसे काफी डराया -धमकाया और पैसों का लालच भी दिया परंतु किशोरी तत्काल भागते हुए अपने घर गई और पूरा घटनाक्रम घरवालों को बताया.

Indore Crime News : पिता ने ही किया नाबालिग बेटी से रेप, मां भी चुप रही, मामा ने केस दर्ज कराया

किशोरी की मां शॉक्ड : घर वाले तत्काल उसे लेकर थाने लेकर पहुंचे. किशोरी के बयान लिये गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए रवाना किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती की माँ ने बताया कि उनकी बेटी आरोपी को दादाजी कह कर संबोधित करती थी. किशोरी की मां ने बताया कि वह काफी समय से उनके साथ उनके घर में काम करने जाती थी. उसने कभी सपने में नहीं सोचा था कि आरोपी इस तरह से उसकी बच्ची के साथ कर सकता है. (68 year old man rape miner) (Accused arrest) (Retired employee of airport authority)

Last Updated : Aug 11, 2022, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.