भोपाल। राजधानी भोपाल में दिनों दिन कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को भोपाल में एक साथ कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने का रिकॉर्ड टूटा है. शहर में आज पहली बार एक साथ 61 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
सबसे ज्यादा पॉजिटिव हनुमानगंज क्षेत्र से आए हैं. इस क्षेत्र से आज 15 संदिग्धों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गई, जिनमें से पांच संदिग्ध पहले से ही कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. इसके अलावा गोविंदपुरा क्षेत्र से 8 लोग संक्रमित हुए हैं, इस क्षेत्र के बीएचईएल में रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसके अलावा टीटी नगर, जहांगीराबाद, पटेल नगर, निशातपुरा, कोलार, करोंद, सदर बाजार, शाहजहानाबाद, नेहरू नगर से कोरोना संक्रमित मिले हैं. आज शहर के करीब 23 क्षेत्रों से नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
वहीं दूसरी ओर चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से आज करीब 35 मरीजों को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. कोरोना वायरस से ठीक होने वालों में 2 साल, 5 साल, 8 साल, 12 साल और 13 साल के बच्चे भी शामिल हैं.
डिस्चार्ज होने वालों में एक आशा कार्यकर्ता भी शामिल है. जो सर्वे के दौरान संक्रमण हुई थी. सभी को जरूरी हिदायतें देकर घर के लिए रवाना किया गया है.