विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में शुक्रवार से मध्यप्रदेश बीजेपी (MP BJP) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (BJP micro management camp) की शुरुआत हो गई. कार्यक्रम का शुभारंम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ( CM Shivraj) चौहान ने किया. शिविर में केंद्रीय मंत्रीय, मुख्यमंत्री सहित अनेक भाजपा संगठन वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे.
शिवराज सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गये अपने बयान पर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि "ब्राह्मण समाज ज्ञानी है और समाज के हर वर्ग को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है और मैं उनका हमेशा सम्मान करता हूं."
विदिशा जिले के कुरवाई में हायर सेकेंडरी स्कूल में महिला प्राचार्य ने चबूतरे के नाम पर मजार बनवा दी. मामले जब तूल पकड़ा तो प्राचार्य को निलंबति कर दिया गया. साथ ही इस निर्माण को तोड़ने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कलेक्टर का कहना है कि स्कूल में हमेशा से राष्ट्रगान होता रहा है. बाकि जांच के बाद जो सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकांउट की डीपी (CM Shivraj change DP) बदल दिया है. उन्होंने डीपी में महाकाल लोक की फोटो (CM Shivraj DP Mahakal Lok) लगाई है. सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों से अपनी डीपी बदलने का आह्वान किया है. सीएम के आह्वान के बाद मंत्रियों, विधायकों और अफसरों ने भी अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी को बदल लिया, लेकिन केंद्रीय मंत्रियों और प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने अपनी डीपी नहीं बदली है.
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 काफी खास होने वाला है. एमपी के पूर्व नौकरशाह आप (आम आदमी पार्टी) का हिस्सा बनने को बेताब हैं. वे आप में शामिल होने पर घोटालों का कच्चा चिट्ठा खोलने की बात कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में दो दल वाला समीकरण इस बार ध्वस्त होता नज़र आ रहा है.
देश के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान IITTM में छात्रों का हंगामा, खाने की घटिया क्वालिटी को लेकर भड़के
ग्वालियर में देश की सबसे प्रतिष्ठित भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के छात्रों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया. छात्रों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि हॉस्टल में खाना बनाते समय साफ सफाई का कोई ध्यान नही दिया जाता है. जिसके कारण कई छात्र बीमार हो रहे हैं कइयों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
Fertilizer Shortage In MP: कांग्रेस को याद आए किसान, खाद की कमी को लेकर जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, सरकार बोली-खाद की कोई कमी नहीं
मध्यप्रदेश में भले ही फिलहाल अभी खाद की किल्लत न हो, लेकिन पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. जिसमें खाद की कमी का जिक्र किया गया है.
नशे की लत इंसान को हैवान बना देती है. इसका एक और जीता जागता उदाहरण मध्यप्रदेश के शहडोल से प्रकाश में आया है. जिसमें छोटे भाई ने नशे की हालत में झगड़े के दौरान बड़े भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. इस घटना से न केवल परिवार वाले स्तब्ध हैं बल्कि पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया है.
उज्जैन महाकाल लोक का 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. महाकाल लोक में लगी मूर्तियों पर म्यूरल पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा. इससे श्रद्धालु जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन करेंगे तो ऑडियो फॉर्मेट में भगवान शिव की महिमा और उनकी कहानी मोबाइल या फिर डिवाइस पर सुनी जा सकेगी. महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर शहरवासियों का क्रेज चरम पर है.
सागर में स्मार्ट सिटी मिशन (Sagar smart city mission) के तहत शहर में चल रहे काम रोजाना परेशानी का सबब बन गए हैं. दशहरे की रात दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. स्मार्ट सिटी की लापरवाही का शिकार हुए एक डॉक्टर की जान बाल-बाल बची. दरअसल, स्मार्ट सिटी द्वारा लाखा बंजारा झील के पास एक नाले का निर्माण किया जा रहा है. दशहरा की रात नाले से बैरिकेट्स हटा दिए गए. रात्रि करीब 3 बजे बस स्टैंड की तरफ जा रहे एक डॉक्टर बाइक सहित नाले में जा गिरे (Doctor with bike fell drain). निर्माणाधीन नाले में भारी मात्रा में सरिया था, जो डॉक्टर के पेट के भीतर घुस गया (Rod entered in stomach) और कई जगह पर चोटें आई हैं. फिलहाल सर्जरी के जरिए डॉक्टर को बचा लिया गया है.