भोपाल| राजधानी में अनलॉक वन की शुरूआत के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी में प्रतिदिन अनेक क्षेत्रों से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. राजधानी में मंगलवार को भी 47 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा राजधानी की हमीदिया अस्पताल में दो लोगों की मौत भी हुई है इसमें से एक मरीज को सागर से भोपाल रेफर किया गया था, जिसे पहले से ही कई बीमारियां थी. वहीं भोपाल के रहने वाले दूसरे मरीज को निमोनिया की शिकायत थी जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है.
राजधानी के कई क्षेत्र अभी ऐसे हैं जहां लगातार संक्रमण फैलता जा रहा है. लॉक डाउन में मिली छूट के बाद लोग लगातार लापरवाही कर रहे हैं जिसका नतीजा है कि 27 मई के बाद मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. हालांकि जहांगीराबाद क्षेत्र में संक्रमित मरीज मिला कम जरूर हो गए हैं, लेकिन मंगलवार को इसी क्षेत्र के रहने वाले 10 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बावजूद भी इस क्षेत्र में बाजार खुलना शुरू हो चुके हैं. इससे संक्रमण और भी अधिक बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है.
जहांगीराबाद क्षेत्र में अभी भी 70 संक्रमित मरीज हैं. जहांगीराबाद क्षेत्र में अब तक 380 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और अभी भी इस क्षेत्र के 70 संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, 308 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोहेफिजा थाना क्षेत्र में कोरोना का कहर
वहीं कोहेफिजा थाना क्षेत्र में में निकले करीब 130 कोरोना मरीजों में से वर्तमान में 2 अस्पताल में भर्ती है, जबकि तीन मृतकों को छोड़कर अन्य सभी की स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी हो चुकी है. अब भोपाल में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट ऐशबाग थाना क्षेत्र हो गया है यहां 180 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 92 अस्पताल में भर्ती हैं, 6 मरीज डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत इसी क्षेत्र से हो चुकी है.
1112 सैंपल नेगेटिव मिले
मंगलवार को कुल 1188 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 1112 सैंपल नेगेटिव मिले हैं तो वहीं 43 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की सैंपल संख्या 1927 हो चुकी है. वहीं अब तक राजधानी में 66 लोगों की मृत्यु हुई है. इसके अलावा मंगलवार को 29 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. अब तक राजधानी में कुल 1355 लोग कोरोना से अपनी जंग जीत कर पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं .