भोपाल। मिनी मुबंई के नाम से मशहूर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है, सोमवार को भोपाल में कोरोना के 46 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद भोपाल में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1076 हो गया है, जबकि 39 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 564 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं.
भोपाल में आज मिले 46 पॉजिटिव मरीजों में 39 भोपाल, 6 बैतूल और एक विदिशा का है, खास बात ये है कि हॉटस्पाट बन चुके जहांगीराबाद में ही 26 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से एक ही परिवार के 8 सदस्य हैं. साथ ही मंगलवारा, सुभाष नगर, गोविंदपुरा और ऐशबाग से भी नए मरीज मिले हैं.
मध्यप्रदेश में अब तक 5282 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जबकि 253 मरीजों की मौत हो चुकी है.