भोपाल। शिक्षक दिवस पर 5 सितमंबर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए प्रदेश के 2 शिक्षकों को चयनित किया गया है. राज्य स्तरीय सम्मान में प्रदेश के 25 शिक्षकों का नाम है, शिक्षक सम्मान पुरुस्कार के लिए कुछ शिक्षकों का नाम नहीं होने पर उन्होंने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. शिक्षक कांग्रेस का कहना है कि सबसे पहले दुर्भाग्य की बात यह है कि शिक्षक दिवस पर मिलने वाले राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान के लिए शिक्षकों को खुद आवेदन करना पड़ता है.
ऐसे में जो असल में सम्मान के काबिल शिक्षक हैं, उन्हें चयन और रजिस्ट्रेशन की तारीख का पता ही नहीं चल पाता है. इसी वजह से जो शिक्षक सम्मान के पात्र नहीं हैं, उन्हें सम्मान दे दिया जाता है. मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस का कहना है कि सरकर को शिक्षक दिवस पर दिए जाने वाले सम्मान की चयन प्रक्रिया को सही करना चाहिए, जिससे कि जो शिक्षक सम्मान के काबिल हैं, उन्हें सम्मान मिल सके. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में जो चयन प्रक्रिया है, उसमें कई खामियां हैं.
इस साल देशभर के 41 टीचर्स को सम्मान दिया जाएगा, जिसमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और छिंदवाड़ा जिले के टीचर्स भी शामिल हैं. चयन की सूची बीते दिनों घोषित की गई, लेकिन इस सूची के सामने आते ही टीचरों ने नाराजगी जताना शुरू कर दिया है.