भोपाल| कोरोना संक्रमण को हराकर पूरे भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने का लक्ष्य अपने हौसले और जज्बे से हासिल करने के लिए जिला प्रशासन के साथ डॉक्टरों की टीम लगातार काम कर रही है. यही वजह है कि राजधानी भोपाल में कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.
कोरोना को हराकर एक बार फिर 39 लोगों ने साबित कर दिया है कि इस संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि आपका आत्मविश्वास मजबूत होना चाहिए. राजधानी के चिरायु अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 39 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना वॉरियर्स नर्सों के सम्मान में केक काटकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया.
आज 39 लोग डिस्चार्ज होकर कोरोना से जंग जीतकर घर को रवाना हो रहे हैं, इन मरीजों ने डॉक्टरों की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से दी जा रहीं व्यवस्थाओं को भी सराहा है. स्वस्थ हो चुके इन लोगों का कहना था कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, केवल जागरूकता से ही इस बीमारी को हराया जा सकता है. लोगों को चाहिए कि वे लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करें .