ETV Bharat / state

भोपाल में मिले 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, पांच विधायकों की रिपोर्ट आई निगेटिव - JP hospital

भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. वहीं शहर में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बीजेपी विधायक के संपर्क में आए अन्य विधायकों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

36 new corona positive found in Bhopal
भोपाल में मिले 36 नए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:51 AM IST

भोपाल| राजधानी में कोरोना का संक्रमण अभी भी बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक तरफ उम्मीद जताई जा रही थी कि संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. अभी भी राजधानी में संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. शहर में एक बार फिर 36 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 3 मरीजों की मौत भी हो गई है. इसके अलावा बीजेपी विधायक के संपर्क में आए सभी विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

विधायकों की रिपोर्ट आई निगेटिव

भोपाल में कोरोना से संक्रमित पाए गए जावद से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आए 5 विधायकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सभी ने शनिवार को भोपाल की जेपी अस्पताल में जांच करवाई थी. इनके निगेटिव आने से उन लोगों ने राहत की सांस ली है, जो इन पांचों विधायकों के संपर्क में थे. वहीं भोपाल में रविवार को कोरोना के 36 नए मरीज भी सामने आए हैं और 3 मरीजों की मौत भी हो गई है.

बता दें कि पांचों विधायक शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें सूचना मिली कि विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. इसके बाद सभी जेपी अस्पताल के लिए पहुंचे और उन्होंने अपनी जांच करवाई थी. इन विधायकों की रिपोर्ट 24 घंटे में आ गई है, जिन विधायकों ने जांच करवाई थी, उनमें दिलीप मकवाना, यशपाल सिसोदिया, देवीलाल धाकड़, अनिरुद्ध माधव मारू, दिलीप सिंह परिहार शामिल हैं. जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें 2 महिलाओं का हमीदिया और एक का चिरायु अस्पताल में उपचार चल रहा था.

6 जवानों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

भोपाल में कुल 994 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 937 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, तो वहीं 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 2504 हो गई है. वही अब तक 84 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मंडीदीप स्थित हिनोतिया के पास रैपिड एक्शन फोर्स आरएएफ 107वीं बटालियन के बीते दिनों पॉजिटिव पाए गए 7 जवानों के बाद अब 6 और जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकल आई है. इससे कोरोना पॉजिटिव होने वाले मरीजों की संख्या में और इजाफा हो गया है. इनके संपर्क में आने वाले 170 में से 55 जवानों के सैंपल लेकर जांच के लिए रायसेन भेजे गए थे. रविवार को आई रिपोर्ट में 6 जवान पॉजिटिव निकले हैं. सोमवार को 100 जवानों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

भोपाल| राजधानी में कोरोना का संक्रमण अभी भी बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक तरफ उम्मीद जताई जा रही थी कि संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. अभी भी राजधानी में संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. शहर में एक बार फिर 36 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 3 मरीजों की मौत भी हो गई है. इसके अलावा बीजेपी विधायक के संपर्क में आए सभी विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

विधायकों की रिपोर्ट आई निगेटिव

भोपाल में कोरोना से संक्रमित पाए गए जावद से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आए 5 विधायकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सभी ने शनिवार को भोपाल की जेपी अस्पताल में जांच करवाई थी. इनके निगेटिव आने से उन लोगों ने राहत की सांस ली है, जो इन पांचों विधायकों के संपर्क में थे. वहीं भोपाल में रविवार को कोरोना के 36 नए मरीज भी सामने आए हैं और 3 मरीजों की मौत भी हो गई है.

बता दें कि पांचों विधायक शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें सूचना मिली कि विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. इसके बाद सभी जेपी अस्पताल के लिए पहुंचे और उन्होंने अपनी जांच करवाई थी. इन विधायकों की रिपोर्ट 24 घंटे में आ गई है, जिन विधायकों ने जांच करवाई थी, उनमें दिलीप मकवाना, यशपाल सिसोदिया, देवीलाल धाकड़, अनिरुद्ध माधव मारू, दिलीप सिंह परिहार शामिल हैं. जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें 2 महिलाओं का हमीदिया और एक का चिरायु अस्पताल में उपचार चल रहा था.

6 जवानों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

भोपाल में कुल 994 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 937 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, तो वहीं 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 2504 हो गई है. वही अब तक 84 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मंडीदीप स्थित हिनोतिया के पास रैपिड एक्शन फोर्स आरएएफ 107वीं बटालियन के बीते दिनों पॉजिटिव पाए गए 7 जवानों के बाद अब 6 और जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकल आई है. इससे कोरोना पॉजिटिव होने वाले मरीजों की संख्या में और इजाफा हो गया है. इनके संपर्क में आने वाले 170 में से 55 जवानों के सैंपल लेकर जांच के लिए रायसेन भेजे गए थे. रविवार को आई रिपोर्ट में 6 जवान पॉजिटिव निकले हैं. सोमवार को 100 जवानों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.