भोपाल। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राजधानी भोपाल में आज 329 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 311 हो गई है.
आज मिले कोरोना संक्रमितों में जहांगीराबाद से तीन, पुलिस अकादमी ऑफिस दो, टीटीनगर थाने से एक जवान, खजूरी थाने से एक व्यक्ति, पिपलानी थाने से एक जवान, AIIMS से एक व्यक्ति, MPEB कॉलोनी से चार, CRPF बंगरसिया से 6, EME सेंटर से एक, प्रोफेस कॉलोनी से दो, अरेरा कॉलोनी से एक ही परिवार के तीन सदस्य, आकृति इको सिटी से तीन लोग, शिवाजी नगर से एक ही परिवार के तीन सदस्य, SBI ब्रांच से दो, शाहपुरा से चार, नयापुरा से चार, कस्तूरबा नगर से एक ही परिवार के चार सदस्य, सुनहरीबाग टीटीनगर से चार, विष्णु हाइट्स से पांच और बस स्टेशन बैरागढ़ से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.
ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना विस्फोट, एक साथ 449 सैंपल मिले कोरोना पॉजिटिव
जिले में अब टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,311 हो गई है, जिनमें से 2,379 मरीज एक्टिव हैं. इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 14,448 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण अब तक 384 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.