भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 2546 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,98,057 हो गई है. गरुवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,998 हो गया है. आज 1573 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,76,002 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 18,057 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में गुरुवार को 638 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 70,309 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 962 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि गुरुवार को 401 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 65,139 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4208 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में गरुवार को 499 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 51,950 हो गई है. गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में गुरुवार तक कुल 633 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 353 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 46,945 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,372 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में गुरुवार को 170 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 51,950 हो गई है. गुरुवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. जबलपुर में गुरुवार तक कुल 267 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 119 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 17,625 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1283 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में गुरुवार को 107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17,642 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, ग्वालियर में गुरुवार तक कुल 236 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 36 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16,794 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 612 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.