भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 2323 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,91006 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,967 हो गया है. आज 1349 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,71,889 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 15150 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में सोमवार को 609 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68,400 हो गई है. इंदौर में सोमवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 957 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को 444 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 64,157 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3286 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में सोमवार को 469 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50456 हो गई है. सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 630 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 271 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 45,861 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3965 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में सोमवार को 159 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17305 हो गई है. सोमवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है,जबलपुर में सोमवार तक कुल 271 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 111 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 17305 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1129 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में सोमवार को 95 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17427 गई है. ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है,ग्वालियर में सोमवार तक कुल 262 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 42 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16689 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 502 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.