भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 817 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. संक्रमितों की संख्या 2,70,208 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत हुई और इसके साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,891 हो गया. आज 554 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,61,031 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 5286 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में मंगलवार को 264 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 62,675 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में 943 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि मंगलवार को 198 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 59,980 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1752 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 196 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 45,731 हो गई है. मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 622 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 108 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 44,043 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1066 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में मंगलवार को 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17114 हो गई है. मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,जबलपुर में मंगलवार तक कुल 252 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 30 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 16598 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 264 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में मंगलवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 16776 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,ग्वालियर में मंगलवार तक कुल 231 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 9 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16354 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 191 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति
प्रदेश भर में मंगलवार को टोटल 66 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक 16,71,098 लोगों का टीकाकरण हुआ.