भोपाल।मध्य प्रदेश में गुरुवार को 297 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 258871 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा 3,846 है. आज 250 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,53, 071 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,954 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में शुक्रवार को 126 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 58,490 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, अब तक जिले में 927 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में शुक्रवार को 78 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 57,080 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 485 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 43,530 गई है. शुक्रवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 618 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 72 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 42,390 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 522 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
प्रदेश भर में शुक्रवार को टोटल 18 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. आज का लक्ष्य 80,968 था, जबकि सिर्फ 14,751 लोगों को ही कोरोना टीका लग पाया है. सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन शुक्रवार को रतलाम जिले में हुआ है. यहां 91 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है. जबकि एमपी में टोटल 18 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है.