भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,40947 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,595 हो गया है. आज 1061 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 227965 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9387 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 223 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54684 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 871 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में बुधवार को 368 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 50,858 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2955 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में बुधवार को 202 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 39,123 हो गई है. बुधवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 575 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 193 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 36,554 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1994 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.