भोपाल । राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती में चयन के लिये प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिता महिला राज्य स्तरीय सिलेक्शन ट्रायल अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोजीपुरा में कराई गई. इस सिलेक्शन ट्रायल में जिन बालिका खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ वो 29 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश कुश्ती दल में चयनित हुई हैं.
आगरा में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आगरा में संपन्न होगी. जिसमें ये महिलाएं मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. 50 किलोग्राम में शिवानी पवार, 53 किलोग्राम में पूजा जाट, 57 किलोग्राम में रमन यादव, 59 किलोग्राम में नूपुर प्रजापत, पुष्पा विश्वकर्मा 65 किलोग्राम में आकांक्षा भदोरिया, 68 किलोग्राम में सुषमा सरेआम, 72 किलोग्राम में आरती सोनकर ,76 किलोग्राम में प्रांजल सोनकर. इन सभी का राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फातमा बानो ने किया चयन
निर्णायक समिति विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फातमा बानो के साथ ही अखाड़े के सीनियर पहलवान लालू शिवानंद बाथम, सुमेर पहलवान, आशीष यादव और विजय मौजूद रहे.