भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार को 22 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि एक मरीज ने दम तोड़ दिया. संक्रमितों में शहर के हॉटस्पॉट मंगलवारा क्षेत्र से 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें से एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 11 साल की बच्ची भी शामिल है. इसके साथ ही एक डेढ़ साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
वहीं हॉट स्पॉट जहांगीराबाद से भी कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं एक निजी हॉस्पिटल के पीजी डॉक्टर की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर तिवारी के मुताबिक भोपाल में आज 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और इनके घर को एपिक्स एंटर घोषित कर 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र बना दिया गया है.
वहीं एम्स भोपाल में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई है. ऐशबाग निवासी 62 साल के मरीज का इलाज 25 अप्रैल से एम्स भोपाल में चल रहा था. 29 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. आज इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
इसके अलावा एम्स भोपाल से 12 और चिरायु अस्पताल से 18 मरीज कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हुए हैं. जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है. इन 18 संक्रमितों में 5 रायसेन और सीहोर का एक व्यक्ति शामिल है. भोपाल में अब तक कोरोना वायरस से मुक्त होने वालों की संख्या 316 हो गयी है.