भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र में डॉक्टर के साथ ठगी का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने टीटी नगर थाने में 22 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज करावाई है. पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर के ही तीन परिचितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने कुल 3 लोगों को ही आरोपी भी बनाया है.
डॉक्टर को ज्यादा पैसे दिलाने का दिया था झांसा
एएसपी रजत सकलेचा ने बताया कि 2 साल पूर्व डॉक्टर को ज्यादा पैसे दिलाने का झांसा दिया था. इस मामले में तीन आरोपी हैं. जिसमें एक महिला भी शामिल है. सब आरोपी डॉक्टर के ही परिचित हैं. डॉक्टर से कहा था कि यदि आप पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो वे उसका अच्छा पैसा दिलाएंगे. 2 साल बीत गए डॉक्टर को मूलधन भी वापस नहीं मिला.
किसी नामी कंपनी में इन्वेस्ट कराए थे पैसे
आरोपियों ने डॉक्टर से किसी नामी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करवाए थे, लेकिन उस कंपनी का कोई भी ऑफिस भोपाल में नहीं था. कंपनी नामी होने के कारण डॉक्टर ने 22 लाख रुपए इन्वेस्ट भी कर दिए.
चिटफंड कंपनियों पर लगातार हो रही कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश के बाद लगातार चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की जा रही है, भोपाल पुलिस भी कार्रवाई कर रही है. इसको लेकर हर मंगलवार को भोपाल पुलिस थाने में जनसुनवाई की जाती है. इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.