भोपाल : राजधानी भोपाल के हनुमानगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वही मामले में पुलिस ने युवती के कहने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें आरोपी और पीड़िता का परिचय सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था.
आरोपी ने पीड़िता के वीडियो भी किए अपलोड
युवक और युवती का परिचय कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था और उसके बाद उसने युवती को शादी का झांसा देकर अपने घर बुलाया, और फिर उसके साथ जबरन बलात्कार किया. इसके बाद जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो आरोपी युवती को ब्लैकमेल करने लगा, जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी अपलोड कर दिए और शादी से इनकार कर दिया.
टेलरिंग का काम करता है आरोपी
आरोपी राजधानी भोपाल के इब्राहिमपुरा का रहने वाला है और टेलरिंग का काम करता है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस इस मामले की दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़े: नाबालिग को नशे की लत से लेकर गैंगरेप कराने तक बिंदू आंटी का है बड़ा रोल
आज ही इंदौर में भी 14 वर्षीय नाबालिग से रेप
वहीं आज इन्दौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में भी नाबालिगि से रेप की वारदात सामने आई है. 15 वर्षीय नाबालिग ने विजय नगर थाने में 14 नवंबर को गजनी और अमन उसे घुमाने के बहाने बाहर लेकर गए. इस दौरान स्किम नम्बर 78 में स्थित होटल में ले जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी. वहीं नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके कुछ वीडियो भी बना लिए. इसके बाद जब वह होश में आई तो आरोपी ने उसके वीडियो दिखाए और उसे ब्लैकमेल करने लगे. इसके बाद आए दिन आरोपियों द्वारा नाबालिग के साथ इस तरह की हरकत करने लगे.